अब उत्तर प्रदेश में अवैध ऑटो-टैक्सी के खिलाफ चलेगा योगी का अभियान

Uttar Pradesh

लव इंडिया, लखनऊ। प्रदेश में अवैध रूप से चल रहे ऑटो, टैक्सी पर कार्यवाही होने वाली है क्योंकि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक सप्ताह का विशेष अभियान चलाए जाने का निर्देश दिया है।

मालूम हो कि देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश के हर जिले में ऑटो रिक्शा के साथ-साथ ई- रिक्शा का बड़ी तादाद में संचालन होता है और सबसे खास बात यह है के कई जिलों में टैक्सी भी संचालित हो रही है और इनमें से अधिकांश नंबर दो अर्थात अवैध रूप से चल रही है। इनका संचालन पुलिस प्रशासन के साथ-साथ संभागीय परिवहन निगम के कुछ अधिकारियों और कर्मचारियों की सांठगांठ से हो रहा है।

इतना ही नहीं कई यूनियन के नेता भी अवैध रूप से ई-रिक्शा ऑटो रिक्शा और टैक्सी का संचालन कराते हैं जबकि कई यूनियन इस संबंध में प्रदेश सरकार को शिकायतें भी कर चुकी है और कई बार इनके खिलाफ कार्यवाही भी हुई है लेकिन सफेदपोश हर बार बच जाते हैं लेकिन उम्मीद है कि इस बार ऐसा नहीं होगा क्योंकि अवैध संचालन के खिलाफ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बेहद सख्त है और संभागीय परिवहन निगम की कार्यशैली से भी नाराज है।

इसीलिए उन्होंने इस बार सभी संबंधित अधिकारियों से ऑटो रिक्शा और टैक्सी के खिलाफ इमानदारी से अभियान चलाने और कार्यवाही के निर्देश दिए हैं कि उत्तर प्रदेश में यह अभियान 30 अप्रैल तक चलेगा। बाद में इसकी रिपोर्ट शासन को भेजी जाएगी और इस रिपोर्ट मेंजिलों के एसएसपी या पुलिस आयुक्त के माध्यम से जाएगी। इस रिपोर्ट में संबंधित अधिकारी को यह भी प्रमाण पत्र देना होगा कि अब उनके जिले में कोई भी आवे टैक्सी ऑटो या बस स्टैंड संचालित नहीं हो रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *