एमएलसी चुनाव में वाराणसी में भाजपा को करारा झटका, तीसरे स्थान पर रहा प्रत्याशी प्रदेश में कुल 35 प्रत्याशी बने एमएलसी

Uttar Pradesh युवा-राजनीति

लव इंडिया, लखनऊ । विधान परिषद के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को बनारस में करारा झटका लगा है बनारस प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का निर्वाचन क्षेत्र है और यहां भाजपा का प्रत्याशी तीसरे स्थान पर रहा है यहां से जेल में बंद बृजेश सिंह की पत्नी अन्नपूर्णा सिंह ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में एमएलसी की सीट पर कब्जा किया है जबकि कोरोना काल में विवादों में रहने वाले डॉक्टर कफील भी देवरिया कुशीनगर से चुनाव हार गए हैं

प्रतापगढ़ व आजमगढ़ से भी निर्दलीय जीते

आजमगढ़ में निर्दलीय प्रत्याशी विक्रांत सिंह रिशु जीत गए हैं। वह भाजपा के टिकट नहीं दिए जाने पर निर्दलीय चुनाव में उतरे थे। इसी तरह राजा भैया के करीबी माने जाने वाले प्रतापगढ़ से निर्दलीय अक्षय प्रताप सिंह ने भी जीत दर्ज की है। बहराइच-श्रावस्ती सीट से भाजपा की प्रज्ञा त्रिपाठी जीतीं, जौनपुर से बृजेश सिंह प्रिंशू जीते, प्रयागराज में बीजेपी के डॉ केपी श्रीवास्तव की जीत, मेरठ में बीजेपी प्रत्याशी धर्मेंद्र भारद्वाज चुनाव जीते, गाजीपुर से बीजेपी प्रत्याशी विशाल सिंह चंचल जीते, गोरखपुर से बीजेपी प्रत्याशी सीपी चंद चुनाव जीते, सुल्तानपुर से भाजपा के शैलेन्द्र प्रताप सिंह जीते, बस्ती से बीजेपी प्रत्याशी सुभाष यदुवंश चुनाव जीते, फरुर्खाबाद से बीजेपी प्रत्याशी प्रांशु दत्त चुनाव जीते, झांसी­ से बीजेपी प्रत्याशी रमा निरंजन चुनाव जीतीं, गोंडा से बीजेपी के अवधेश कुमार सिंह की जीत, अयोध्या में बीजेपी प्रत्याशी हरिओम पांडे चुनाव जीते, फतेहपुर से भाजपा प्रत्याशी अविनाश सिंह चौहान जीते गए हैं।

पीएम के क्षेत्र में निर्दल अन्नपूर्णा की जीत

इसके अलावा बाराबंकी में बीजेपी के प्रत्याशी अंगद सिंह, देवरिया से भाजपा उम्मीदवार डॉ. रतन पाल सिंह चुनाव जीत गए हैं। लखनऊ उन्नाव सीट से भाजपा के रामचंद्र प्रधान, गोरखपुर में भाजपा उम्मीदवार सीपी चंद, आगरा से भाजपा के विजय शिवहरे की जीत हुई है। वारणसी में निर्दलीय निर्दलीय अन्नपूर्णा सिंह की जीत गई हैं। रायबरेली से मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने जीत की हैट्रिक लगा दी है। बलिया से भाजपा के रविशंकर सिंह पप्पू जीत गए हैं। बरेली में बीजेपी के महाराज सिंह भी जीत के करीब बताए जाते हैं। सीतापुर से एमएलसी भाजपा प्रत्याशी पवन सिंह की जीत हो गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *