जिला पंचायत अध्यक्ष के खेत में फसल काटने के बाद अवशेष में लगाई आग, धुएं का गुबार से लोग रहे परेशान

Uttar Pradesh अपराध-अपराधी युवा-राजनीति

बरेली। पराली जलाने को लेकर मामला एक ओर जहां संसद तक गूंज उठा। जिसके बाद पराली जलाने पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई। वहीं, दूसरी ओर सत्ताधारी ही बनाए हुए नियम कानूनों को तोड़ने में जुटे हुए हैं।

ऐसा ही एक मामला बरेली में भी सामने आया है। जहां बरेली की जिला पंचायत अध्यक्ष रश्मि पटेल के खेत में गेंहू की फसल काटने के बाद बचे हुए अवशेषों को आग के हवाले कर दिया गया। पूरे खेत में तेजी से आग के साथ धुएं के गुबार उठने लगे।जिससे आस-पास के अपार्टमेंट में रह रहे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

खेत की आग को देखकर लग रहा है कि मानों खेत मालिक को न तो पर्यावरण का ही ख्याल है और न ही शासन के बनाए नियमों का। खेत में लगाई गई इस आग का एक वीडियो लोगों ने अपने फोन में कैद कर लिया।

बरेली से जिला पंचायत अध्यक्ष रश्मि पटेल का खेत रुहेलखंड यूनिवर्सिटी के पीछे रुद्राक्ष अपार्टमेंट के निकट है। या फिर यूं कहे कि डोहरा गांव में है। शनिवार सुबह उस खेत में आग लगी देख लोगों ने वीडियो बनाना शुरू कर दिया। पता चला कि उस खेत में फसल तो है ही नहीं। बल्कि गेंहू की फसल काटने बाद उसे खेत में बचे अवशेषों को आग लगा दी गई है। जो तेजी से जल रही है। उस आग से उठने वाला धुंआ आस-पास में रह रहे लोगों को भी दिक्कतें दे रहा था।

मामले का वीडियो चंद सेकेंड में ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। लोग उस वीडियो को जमकर शेयर भी कर रहे हैं। जब इस मामले में रश्मि पटेल के देवर प्रशांत पटेल से बात की गई तो उन्होंने बताया कि रुद्राक्ष अपार्टमेंट के पीछे करीब 100 बीघे का उनका खेत है। जिसे उन्होंने डोहरा के ही रहने वाले विक्रांत को ठेके पर दे रखा है। वह उससे साल के हिसाब से पैसा लेते हैं। बाकी पूरी खेती वही करता है। उन्होंने कहा कि जब विक्रांत से बात की गई तो उसने कहा कि आग के बारे में उन्हें जानकारी नहीं किसी ने उसमें आग लगाई है।

वहीं, इस मामले में एसडीएम सदर कुमार धर्मेंद्र का कहना है कि खेत में पराली जलाने पर तो खेत के क्षेत्रफल के हिसाब से जुर्माने का प्रावधान है। अगर इनके खेत में फसल के अवशेष जलाए गए हैं तो मामले में जांच कराई जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *