यूपी के इन 2 जिलों में पकड़े गए अब सॉल्वर गैंग, कॉलेज प्रबंधक और केंद्र व्यवस्थापक पुलिस की हिरासत में

Uttar Pradesh शिक्षा-जॉब

बरेली। यूपी बोर्ड परीक्षा में इस बार कुछ ज्यादा ही सॉल्वर पकड़े जा रहे हैं। बरेली में अभी तक तीन सॉल्वरों को पकड़ा जा चुका है। तब तक बुधवार को आंवला के पटपरागंज में प्रताप किसान आर्दश इंटर कॉलेज में एक छात्र दूसरे छात्र की जगह परीक्षा देते पकड़ा गया। इस छात्र को केंद्र व्यावस्थापक ने ही पकड़ा था। इस छात्र को मिलाकर बरेली में पकड़े जाने वाले सॉल्वरों की संख्या चार हो चुकी है। उधर, सॉल्वर की सूचना पर डीआईओएस ने छात्र के खिलाफ एफआईआर के आदेश जारी किए हैं।

अलीगंज थाने में इसकी एफआईआर कराई जा रही है।डीआईओएस मुकेश कुमार ने बताया कि बुधवार को प्रताप किसान आदर्श इंटर कॉलेज में हाई स्कूल अंग्रेजी की परीक्षा चल रही थी। इस बीच बाबा हरदेव सिंह इंटर कॉलेज लाभारी के छात्र नितिन शर्मा के स्थान पर आशीष शर्मा परीक्षा दे रहा था। आशीष रामनगर के जगन्नाथपुर का रहने वाला है। शक होने पर आशीष को केंद्र व्यवस्थापक रुचि सिंह और अतिरिक्त केंद्र व्यवस्थापक लक्ष्मीनारायण ने पकड़ा था। संदिग्ध छात्र की जब केंद्र व्यवस्थापक पड़ताल शुरू की तो पहले तो उसने मना किया। बाद में जब सख्ती दिखाई तो वह कबूल गया। आशीष ने यह स्वीकार कर लिया कि वह नितिन की जगह परीक्षा दे रहा है। जिसके बाद डीआईओएस ने आशीष और नितिन के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने का आदेश दिया है। दोनों के खिलाफ अलीगंज थाने में एफआईआर कराई जा रही है।

ठाकुरद्वारा में पकड़ा गया सॉल्वर गैंग, कॉलेज प्रबंधक भी हिरासत में

मुरादाबाद। यूपी बोर्ड परीक्षा में बलिया पर्चा आऊट होने के बाद अब ठाकुरद्वारा में साल्वर गैंग पकड़ में आया है। ठाकुरद्वारा के भाजपा नेता के कालेज में हाईस्कूल के अंग्रेजी की परीक्षा में साल्वरों को पकड़ा गया है। कालेज के प्रबंधक को भी पुलिस ने हिरासत में ले लिया है, लेकिन पुलिस समाचार लिखे जाने तक कुछ भी बताने को तैयार नहीं है। पकड़े गए साल्वर से पूछताछ के आधार पर पुलिस की छापेमारी कार्रवाई चल रही है और आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचने लगे हैं। हाईस्कूल का अंग्रेजी पेपर कर रहे थे।

साल्व भाजपा से ब्लाक प्रमुख रहे नेता का परिवार शिक्षा से जुड़ा हुआ है। इनके एक इंटर कालेज के साथ चार डिग्री कालेज भी हैं। कुआंखेड़ा खालसा में बीएस इंटर कालेज और बीएस डिग्री कालेज में आसपास हैं और दूरी करीब पांच सौ मीटर बताई जाती है। पुलिस सूत्रों की माने तो सुबह की पाली में हाईस्कूल बोर्ड का अंग्रेजी का पर्चा डिग्री कालेज में हल किया जा रहा था। बताते हैं कि करीब 22 साल्वर पर्चा हल कर रहे थे। पुलिस को खबर मिली तो छापा मारकर सभी साल्वर को पकड़ लिया और प्रश्नपत्र व उत्तर पुस्तिकाएं कब्जे में ले ली गईं। इंडर कालेज के प्रधानाचार्य सुभाष चौहान बताए जाते हैं जिन्हें भी पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। डिग्री कालेज भाजपा से ब्लाक प्रमुख रहे तथा शरीफ नगर स्थित पृथक इंचर कालेज के प्रधानाचार्य बलराम सिंह का बताया जाता है। पुलिस ने डिग्री कालेज को बंद करके सभी के प्रवेश पर पाबंदी लगा दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *