आरएसएस के पथ संचलन में आकर्षण का केंद्र रहीं जैन परिवार की तीन पीढ़ियां

Uttar Pradesh तेरी-मेरी कहानी लाइफस्टाइल

उमेश लव, मुरादाबाद। भारतीय नव वर्ष चैत्र शुक्ल प्रतिपदा आर एस एस के प्रमुख उत्सव में से एक उत्सव है। इस अवसर पर महानगर में 16 नगरों में अलग-अलग पथ संचलन के कार्यक्रम हुए। संचलन का विशेष आकर्षण 2 वर्षीय इवान जैन उनके पिता नमन जैन एवं उनके पिता पवन जैन सहित तीन पीढ़ियां एक साथ उपस्थित थी। अलबत्ता, मुरादाबाद महानगर में आर एस एस ने 16 पथ संचलन निकाले। हर संचलन में पुष्प वर्षा कर समाज ने अभूतपूर्व स्वागत किया।

इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा पूरे पूरे विश्व में जितने भी कैलेंडर हैं सबसे ज्यादा प्रमाणिक और वैज्ञानिक कालगणना केवल भारतीय पंचांग के द्वारा ही की जा सकती है विश्व का कोई भी कैलेंडर यह नहीं बता सकता कि किस दिन चंद्र ग्रहण या किस दिन सूर्य ग्रहण होगा। पूरी भारतीय संस्कृति वैज्ञानिक और प्रमाणिक है। अंग्रेजों की सरकार में एक योजना के तहत लॉर्ड मैकाले ने अट्ठारह सौ पचास में एक सर्वे कराया जिसमें उत्तर भारत में 97% साक्षरता एवं दक्षिण भारत में 100% साक्षरता की रिपोर्ट आई। लार्ड मैकाले ने भारतीय शिक्षा पद्धति का अध्ययन किया तो पता लगा कि भारत में 732000 गुरुकुल हैं जिनमें 18 विषयों की वर्तमान हायर एजुकेशन की शिक्षा दी जाती है। उस समय देश के अंदर 750000 गांव के यानी लगभग एक गांव मैं एक गुरुकुल का औसत था। लार्ड मैकाले ने इन सभी गुरुकुलों को अवैध घोषित कर दिया और 1858 में इंडियन एजुकेशन एक्ट लागू कर उनको बंद करवा दिया। और अंग्रेजी शिक्षा को कानूनी घोषित किया गया।

बताने का आशय यह है कि किस प्रकार एक योजना के तहत कि हमारी संस्कृति को नष्ट कर दिया गया और भारतीय शिक्षा नीति को समाप्त कर दिया गया। यह अवसर है कि हम अपनी संस्कृति पर गर्व करें और इसको हर घर-घर में पहुंचाएं आज का दिन सृष्टि की रचना का प्रथम दिन माना जाता है इसके अतिरिक्त चैत्र शुक्ल प्रतिपदा से अन्य प्रसंग भी जुड़े हैं आज ही के दिन भगवान श्री राम का राज्याभिषेक हुआ, आज ही के दिन धर्मराज युधिष्ठिर का राज्याभिषेक हुआ, संत झूलेलाल जी की जयंती, विक्रम संवत का शुभारंभ, गुरु अंगद देव का प्रकट उत्सव, आर्य समाज की स्थापना, संघ संस्थापक डॉ हेडगेवार जी का जन्मदिन सहित अनेक ऐसे प्रसंग है आज का यह उत्सव पूरे देश में अलग-अलग क्षेत्र में अलग-अलग प्रकार से मनाया जाता है। इस अवसर पर युवाओं का आह्वान कि वह अपनी संस्कृति पर गर्व करें और प्रत्येक घर में अपनी संस्कृति को पहुंचाने में अपनी भूमिका निभाएं।


इस अवसर पर प्रमुख रूप से प्रांत व्यवस्था प्रमुख अजय गोयल सुगंध, विभाग प्रचारक वतन कुमार, विभाग संघचालक ओम प्रकाश शास्त्री, विभाग प्रचार प्रमुख पवन कुमार जैन, महानगर संघचालक डॉ विनीत गुप्ता, महानगर कार्यवाह सुरेंद्रपाल सिंह, महानगर प्रचारक विवेक कुमार, संदीप सिंघल, विनय कौशिक एडवोकेट, देवेश सिंह, नवल वार्ष्णेय, अनिल कुमार, आलोक गुप्ता, पीतांबर सिंह विश्वजीत सिंह एडवोकेट, उम्मेद राजपुरोहित, विवेक गुप्ता, अर्जुन अग्रवाल सौरभ गर्ग, नमन जैन, इवान जैन आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *