श्मेरा गांव मेरा देश अवॉर्ड्सश् प्रधान मंत्री के ष्वोकल फॉर लोकलष् मंत्रा को और मज़बूती देगा : संजय तिवारी

Uttar Pradesh

महान समाज सेविका मदर टेरेसा का एक मशहूर कोट है कि  ष्इस दुनिया मेंए रोटी की तुलना में प्यार और प्रशंसा की भूख अधिक है।ष् उनके इसी विचार को आगे ले जाते हुए न्यूजिफाई नेटवर्क प्राइवेट लिमिटेड अपनी तरह के पहले लोकल अवॉर्ड् श्मेरा गांव मेरा देश अवॉड्सश्  की शुरआत करने के लिए तैयार है।

 न्यूजिफाई नेटवर्क श्मेरा गांव मेरा देश अवॉड्श् की शुरुआत भारत के सबसे पुराने शहर काशी से करने जा रहा हैए जिसे अब बनारस या वाराणसी के नाम से भी जाना जाता है। इस अवॉर्ड के मौके पर बॉलीवुड के पॉपुलर सेलेब्स के साथ बनारस की जानी मानी हस्तियां भी शामिल होगी। ऐसे में आपको बता दें की इस अवार्ड्स में लगभग हर क्षेत्र से अलग अलग श्रेणियां को शामिल किया गया हैए यह ना सिर्फ स्वास्थ्यए एजुकेशनए खेलए बिज़नेसए आर्टए कल्चरए हेंडीक्राफ्टए लाइफस्टाइलए रियल एस्टेट और लोकल इंडिपेंडेंट टैलेंट को पहचान देगा बल्कि लोकल इकॉनोमी को भी मज़बूती दे कर नई पीढ़ी को भी अपनी जड़ों से और मज़बूती से जोड़ेगा।

संजय तिवारी ;न्यूजिफाई नेटवर्क प्राइवेट लिमिटेड के फाउंडरद्ध ने इस बारे में मीडिया से बात करते हुए कहा है कि  ष्मेरा गांव मेरा देश अवॉर्ड्सष् के द्वारा हम उन लोगो को थैंक्यू बोलने की कोशिश कर रहे है जो अपने गाँव और शहर को आगे बढ़ाने के लिये दिन रात अपना खून पसीना बहा रहे है और अपने समाज को एक बेहतर कल देने की कोशिश कर रहे है। हम इस अवार्ड की शुरुआत  बाबा काशी विश्वनाथ की नगरीए वाराणसी  से कर रहे है और फिर इसे देश के हर छोटे से छोटे शहर तक ले जायेंगे क्यूंकि हमारा मानना है कि हर शहर के विकास की अपनी एक अलग कहानी होती है जिसे वहां के लोकल लोग मिल कर लिखते है। 
हमें पूरा यकीन है कि जिस तरह से इस अवार्ड को डिज़ाइन किया गया हैए यह हमारे माननीय प्रधानमंत्री जी के श्वोकल फॉर लोकलश् मंत्रा को और मज़बूती देगा द्य  हम इस अवार्ड्स की शुरुआत गणतंत्र दिवस से करना चाह रहे थेए लेकिन तब कोविड के मामलों में बढ़ौतरी और अन्य जरुरी प्रोटोकॉल के कारण इवेंट को पोस्टपोंड करना पड़ गया था लेकिन अब जब देश पेंडेमिक से निकल कर फिर से नार्मल हो रहा है तो हमने भी 14 अप्रैल 2022ए बैसाखी के दिनए जो की नयी शुरआतए वृद्धिए समृद्धि और खुशियों का प्रतिक भी हैए इस इवेंट को करने का प्लान किया है।ष् 

श्मेरा गांव मेरा देश अवॉर्डश् न्यूजीफाई नेटवर्क प्राइवेट लिमिटेड के स्टार्टअप का एक एक्सटेंशन है।  एक ऐसा स्टार्टअप जो लोकल ऑफलाईन पब्लिशर और रिपोर्टर को  टेक्नोलॉजीए न्यूज़ कंटेंट और रेवेन्यू मॉडल दे कर उन्हें ऑनलाईन आने में हेल्प करए देश का सबसे बड़ा डिजिटल मीडिया नेटवर्क खड़ा करने जा रहा  है। 

न्यूजिफाई नेटवर्क प्राइवेट लिमिटेड के बारे में यहाँ संक्षिप्त में पढ़ें

न्यूजिफाई नेटवर्क एक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी हैए जो अपने सास बेस ;ैैं  ठंेमक द्धस्टार्ट अप पर काम कर रही है। यह स्टार्टअप  लोकल ऑफ़लाइन पब्लिशर्स और पत्रकारों को टेक्नोलॉजीए कंटेंट और रेवेन्यू मॉडल दे कर उन्हें ऑनलाइन आने में हेल्प कर रहा है। इस स्टार्टअप का मिशन हर एक डिस्ट्रिक्ट में यानि की लोकल और हाइपर लोकल लेवल  परए आत्मनिर्भरए श्लोकल मीडिया.लोकल मार्केटश् इकोसिस्टम का निर्माण करना है।दूसरे शब्दों में कहा जाये तो यह स्टार्टअप पूरी तरह से च्ड के श्वोकल फॉर लोकलश् के विचार को आगे ले जाने की एक ईमानदार कोशिश है।

न्यूजिफाई नेटवर्क लोकल लोगों की समस्याओंए उपलब्धियोंए सफलता और मुद्दों को आवाज़ देने के लिए हर एक डिस्ट्रिक्ट में लोकल वेबसाइट के रूप  में लोकल प्लेटफॉर्म का निर्माण कर रहा है। यह लोकल मीडिया प्लेटफार्म ना कि सिर्फ हर लोकल की आवाज़ बन रहा है बल्कि लोकल मार्किट को भी अपने आप को प्रमोट कर खड़ा होने का एक बेहतरीन अवसर प्रदान कर रहा हैण् 

न्यूजिफाई नेटवर्क प्राइवेट लिमिटेड अपने स्टार्टअप पर पिछले 2 सालों से काम कर रहा है और फिलहाल ये अपने एक्सपेंशन और मार्केटिंग पर काम कर रहे है। हिंदी हमारी राष्ट्र भाषा है और इसीलिए न्यूजिफाई नेटवर्क का टार्गेट मार्च 2024 तक पूरे हिंदी बेल्ट यानि की उत्तर भारत के करीब 350 जिलों ;कपेजतपबजेद्ध को कवर करने का है और इसके बाद भारत के अन्य जिले और भाषाओं को भी कवर किया जाएगा । यह स्टार्टअप अब तक बूट.स्ट्रैपिंग पोजीशन पर है और इन्होने अब तक कोई फंडिंग नहीं ली है पर गुड न्यूज़ ये है की इन्होने अपना फंडिंग राउंड स्टार्ट कर दिया है और इच्छुक इन्वेस्टर्स या पार्टनर्स के लिए यह एक सुनहरा अवसर साबित हो सकता है।

Auto posted By DVNA Services

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *