स्पोर्ट्स डे समारोह में प्री-प्राइमरी व प्राइमरी के छात्रों ने दिखाई खेल प्रतिभा

Uttar Pradesh

लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, राजाजीपुरम (प्रथम कैम्पस) द्वारा आज विद्यालय के खेल मैदान में आयोजित ‘स्पोटर््स डे समारोह’ में प्री-प्राइमरी व कक्षा-1 व 2 के नन्हें-मुन्हें छात्रों ने अपनी खेल प्रतिभा का अभूतपूर्व प्रदर्शन किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में उपस्थित छात्रों के अभिभावक अपने बच्चों की खेल प्रतिभा देख मंत्रमुग्ध हो गये और अभिभावकों ने दिल खोलकर बच्चों की हौसलाअफजाई की। विभिन्न रोचक खेल प्रतिस्पिधाओं जैसे हर्डल रेस, व्हील एण्ड बारो रेस, पार्टी रेस, फ्लैट रेस, फ्राग रेस आदि सर्वाधिक पदको के लिए छात्रों के बीच जबरदस्त जोर-आजमाईश रही, साथ ही साथ विभिन्न प्रकार के ड्रिल प्रस्तुतिकरण में छात्रों की प्रतिभा देख अभिभावक दंग रह गये। इससे पहले, खेल समारोह का शुभारम्भ स्कूल प्रार्थना व विभिन्न रंगारंग शिक्षात्मक-साँस्कृतिक कार्यक्रमों से हुआ।

इस अवसर पर सी.एम.एस. संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. जगदीश गाँधी ने कहा कि खेलकूद बच्चों के स्वास्थ्य के लिए अतिआवश्यक है। स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क निवास करता है, अतः पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद का होना अतिआवश्यक है। सी.एम.एस. राजाजीपुरम (प्रथम कैम्पस) की प्रधानाचार्या निशा पाण्डेय ने खेल समारोह की अभूतपूर्व सफलता हेतु छात्रों, शिक्षकों व अभिभावकों का हार्दिक आभार व्यक्त करते हुए कहा कि छात्रों के बौद्धिक विकास के लिए शारीरिक विकास का होना अति आवश्यक है और यह खेलों द्वारा ही सम्भव है।

(हरि ओम शर्मा)
मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी
सिटी मोन्टेसरी स्कूल, लखनऊ
मो. 9415015045

Auto posted By DVNA Services

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *