पासिंग आउट प्लेट के बाद अब बुद्धि विहार स्थित जनसभा में पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

Uttar Pradesh टेक-नेट तेरी-मेरी कहानी युवा-राजनीति

लव इंडिया, मुरादाबाद। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पुलिस अकादमी मुरादाबाद के पासिंग आउट परेड में शामिल होने के बाद अब बुद्धि विहार स्थित जनसभा में पहुंच रहे हैं।

513.35 करोड़ की 112 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण/शिलान्यास

16 वृहद गो-आश्रय स्थल। ऑपरेशन कायाकल्प फॉर गवर्नमेंट स्कूल। मेटल हैंडीक्राफ्ट सर्विस सेंटर। प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के अंतर्गत ग्रामसभा-सोनकपुर में 176 (जी+3) दुर्बल आय वर्ग के भवन। ब्लॉक मुरादाबाद के सिहाली उर्फ गनीमतनगर में राजकीय इंटर कॉलेज। ब्लॉक डिलारी के फरीदपुर भेंडी में राजकीय इंटर कॉलेज। ब्लॉक भगतपुर टांडा के टाह मदन में राजकीय इंटर कॉलेज। ब्लॉक ठाकुरद्वारा के रामूवाला गणेश में राजकीय इंटर कॉलेज। प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम के अंतर्गत महलकपुर माफी ग्रामीण पेयजल परियोजना।गन्ना किसान संस्थान प्रशिक्षण केंद्र का प्रशासनिक भवन, छात्रावास भवन, आवासीय भवन एवं अन्य भवन। 24वीं वाहिनी पीएसी की भागीरथी कॉलोनी में टाइप-बी (प्रथम) के 8 नग (जी+1) आवासीय भवन। एन.सी.ए.पी. निधि के अंतर्गत ग्रीन हेरिटेज ट्राएंगल में वृक्षों का संरक्षण, आई.ई.सी. एवं हेरिटेज रोड पर अन्य विकास कार्य। रेलवे स्टेशन रोड पर 300 मीटर फसाड एवं इम्पीरियल तिराहे पर तिरंगे की स्थापना। ब्लॉक डिलारी स्थित चंद्रदेव महाराजा मंदिर का पर्यटन विकास सिटी ब्रांडिंग परियोजना के अंतर्गत सौंदर्गीकरण के 8 कार्य। ट्रैन्चिंग ग्राउंड स्थित प्रोसेसिंग साइट में निर्मित विंडो पैड का विस्तारीकरण। थाना मझौला, मूंढापांडे एवं मैनाठेर में हॉस्टल/बैरक एवं विवेचना कक्ष।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *