शिक्षामित्रों का मानदेय बढ़ाने पर बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह बोले-कमेटी की रिपोर्ट के अनुसार लेंगे निर्णय

Uttar Pradesh खाना-खजाना खेल-खिलाड़ी टेक-नेट तेरी-मेरी कहानी नारी सशक्तिकरण शिक्षा-जॉब

यूपी बजट सत्र के दौरान सदन की कार्यवाही में यूपी सरकार के मंत्रियों ने विपक्ष के नेताओं के सवालों के जवाब दिए। सरकार ने शिक्षामित्रों का मानदेय बढ़ाने और शिक्षक भर्ती पर भी जवाब दिए। यूपी के बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह ने विधानसभा में शिक्षामित्रों के मानदेय बढ़ाने के सवाल के जवाब में कहा कि बेसिक शिक्षा निदेशक की अध्यक्षता में कमेटी का गठन कर दिया गया है। कमेटी की रिपोर्ट के अनुसार सरकार निर्णय लेगी। आपको बता दें कि प्रदेश के शिक्षामित्र लंबे समय से मानदेय बढ़ाने की मांग कर रहे हैं पर अभी तक इस पर निर्णय नहीं लिया गया है।

Decision on increasing the honorarium of Shikshamitras will be taken as per the report of the committee: Sandeep Singh

During the UP budget session, the ministers of the UP government answered the questions of the opposition leaders in the proceedings of the House. The government also responded on increasing the honorarium of Shikshamitras and teacher recruitment. UP Basic Education Minister Sandeep Singh, in response to the question of increasing the honorarium of Shikshamitras in the Assembly, said that a committee has been formed under the chairmanship of the Director of Basic Education. The government will take a decision according to the committee report. Let us tell you that Shikshamitras of the state have been demanding to increase the honorarium for a long time but no decision has been taken yet.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *