राममंदिर की सौगात के बाद यूपी के 35 जिलों को पीएम मोदी देंगे अरबों की सौगात

India Uttar Pradesh तेरी-मेरी कहानी युवा-राजनीति

लव इंडिया,अलीगढ़। पीएम नरेन्द्र मोदी अयोध्या में राममंदिर का उद्घाटन करने के तीन दिन बाद 25 जनवरी को अलीगढ़ से यूपी को अरबों की सौगात देंगे।

PM Narendra Modi will give a gift worth billions to UP from Aligarh on January 25, three days after inaugurating the Ram temple in Ayodhya.

पीएम मोदी की प्रस्तावित रैली की तैयारी मेंपुलिस-प्रशासनिक महकमा जुट गया है। सोमवार को तालनागरी में जनसभा स्थल, हैलीपेड स्थल के लिए डीएम, एसएसपी सहित तमाम आला अधिकारियों के साथ ही पार्टी पदाधिकारियों ने निरीक्षण किया। इस स्थल को ही जनसभा के लिए फाइनल किए जाने पर सहमति बनी है।

The police and administrative departments have started preparing for PM Modi’s proposed rally. On Monday, DM, SSP and other top officials along with party officials inspected the public meeting place and helipad site in Talnagari. It has been agreed to finalize this venue for the public meeting.

हालांकि अभी तक शासन स्तर से मिनट-टू- मिनट कार्यक्रम जारी नहीं हुआ है। पीएम मोदी अलीगढ़ में 25 जनवरी को यूपी के 35 जिलों की रैली को संबोधित करने वाले हैं। भाजपा के दृष्टिगत इस रैली में ब्रजप्रांत व पश्चिमी प्रांत के जनप्रतिनिधि शामिल होंगे। इसके साथ ही पीएम इन जिलों के विकास कार्यों का लोर्कापण व शिलान्यास करने के साथ ही नई सौगात दिए जाने की भी घोषणा कर सकते हैं।

However, the minute-to-minute program has not been released yet from the government level. PM Modi is going to address a rally of 35 districts of UP on January 25 in Aligarh. According to BJP, public representatives from Braj province and Western province will participate in this rally. Along with this, the PM can also inaugurate and lay the foundation stone of the development works of these districts and also announce new gifts.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *