Ramlala: प्राण-प्रतिष्ठा से 3 दिन पहले से बिस्तर का त्याग कर चौकी पर कंबल बिछाकर सोएंगे मुख्य जजमान पीएम मोदी

India International Uttar Pradesh Uttarakhand खाना-खजाना खेल-खिलाड़ी टेक-नेट तीज-त्यौहार तेरी-मेरी कहानी नारी सशक्तिकरण बॉलीवुड युवा-राजनीति लाइफस्टाइल शिक्षा-जॉब

लव इंडिया, दिल्ली/अयोध्या। राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में मुख्य जजमान की भूमिका निभा रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को प्राण प्रतिष्ठा के तीन दिन पहले कठिन व्रत और संयम से गुजरना होगा। यम नियम के तहत पीएम बिस्तर की जगह लकड़ी की चौकी पर कंबल बिछा कर शयन करेंगे। अंतिम दिन दिन सिर्फ फलाहार पर तो प्राण प्रतिष्ठा वाले दिन पूर्ण उपवास पर रहेंगे।

उल्लेखनीय है कि यम नियम के तहत ही पीएम मोदी बीते शुक्रवार से व्रत और कई नियमों का पालन कर रहे हैं। इस क्रम में पीएम 12 जनवरी से लगातार एक समय के उपवास पर हैं। विहिप सूत्रों के मुताबिक यम नियम और पूजा पद्धति के मुताबिक पीएम 19 जनवरी से 21 जनवरी तक पूर्ण रूप से फलहार पर निर्भर रहेंगे। प्राण प्रतिष्ठा वाले दिन उन्हें पूर्ण उपवास करना होगा। इस दौरान पीएम शास्त्रों के नियमों के मुताबिक चुनिंदा मंत्रों का जाप करेंगे।

Prime Minister Narendra Modi, who is playing the role of chief guest in the Ram Mandir Pran Pratistha program, will have to undergo rigorous fasting and abstinence for three days before the Pran Pratistha program. Under Yama Niyama, the PM will sleep with a blanket spread on a wooden stool instead of a bed.

On the last day, there will be only fruits and on the day of consecration there will be a complete fast. It is noteworthy that under Yama Niyama, PM Modi has been fasting and following many rules since last Friday. In this sequence, the PM is on a continuous fast for a period of time since January 12. According to VHP sources, as per Yam rules and puja method, the PM will be completely dependent on fruits from January 19 to January 21. On the day of Pran Pratistha they will have to observe a complete fast. During this, the PM will chant selected mantras as per the rules of the scriptures.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *