19 फरवरी को प्रातः 11 बजे संभल में होगा श्री कल्कि धाम का भव्य शिलान्यास

Uttar Pradesh टेक-नेट तीज-त्यौहार तेरी-मेरी कहानी नारी सशक्तिकरण युवा-राजनीति लाइफस्टाइल

लव इंडिया, संभल। श्री कल्कि पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम जी महाराज के पावन सानिध्य एवं पूर्व आईएएस अधिकारी उषा रमण त्रिपाठी की अध्यक्षता में श्री कल्कि धाम परिसर में आयोजित बैठक में श्री कल्कि धाम के मंदिर के शिलान्यास की तैयारियों को लेकर महत्वपूर्ण चर्चा हुई।

19 फरवरी को प्रातः 11 बजे होने वाले भव्य शिलान्यास श्री कल्कि धाम के मंदिर के शिलान्यास समारोह में देश के प्रमुख मठाधीशों, महंतो, संतो, शंकराचार्यों एवं रामानुजाचार्य को आमंत्रित किया जा रहा है।

श्री कल्कि पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम जी महाराज ने कहा भगवान के आने वाले अवतार श्री कल्कि नारायण के भव्य मंदिर के निर्माण का शिलान्यास समारोह एक विशेष स्थान रखता है।
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री महंत योगी आदित्यनाथ एवं विभिन्न देशों के राष्ट्र अध्यक्षों को आमंत्रित किया जा रहा है।


श्री कल्कि धाम के मंदिर के शिलान्यास समारोह का प्रथम निमंत्रण पत्र भगवान श्री कल्कि नारायण के चरणों में अर्पित किया गया। शिलान्यास समारोह को दिव्य और भव्य बनाने के लिए अलग अलग कमेटियां का गठन किया गया है।


इस अवसर पर पूर्व आईएएस उषा रमन त्रिपाठी, गाजियाबाद विकास प्राधिकरण में रहे पूर्व इंजिनियर अजीत त्यागी, स्वामी नवीनंद जी महाराज ब्राह्मण नेता विशाल शर्मा, प्रधान लवकुश शर्मा, संजीव त्यागी, निशांत त्यागी, पवन सिंह, सुधीर चहल, पंकज गुप्ता, मूलचंद त्यागी आदि उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *