संविधान की प्रस्तावना से सेकुलर और समाजवाद शब्द हटाना चाहती है बीजेपी : मुहम्मद अहमद

Uttar Pradesh टेक-नेट युवा-राजनीति

लव इंडिया, मुरादाबाद। 22 नवम्बर 2023 को प्रेस को जारी बयान मे उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष एवं मुरादाबाद मंडल प्रभारी मुहम्मद अहमद ने प्रेस बयान मे बताया कि अल्पसंख्यक कांग्रेस उत्तर प्रदेश के चेयरमैन शाहनवाज़ आलम जी के निर्देश पर प्रदेश भर मे 22 नवम्बर से 26 नवम्बर तक संविधान से सेकुलर व समाजवाद शब्द हटाने की कौशिश के विरुद्ध जनता को जागरूक करने का कार्यक्रम शुरू किया जा रहा है। संविधान की प्रस्तावना के बैनर लगा कर गॉवों मे चौपलों पर एवं नगरीय क्षेत्र मे चाय की दुकान व मौहल्लों में बैठक कर संविधान पर चर्चा की जायेगी एवं संविधान की प्रस्तावना से सेकुलर और समाजवाद शब्द हटाने विरुद्ध लोगों को जागरूक किया जायेगा।


मुहम्मद अहमद ने कहा कि संविधान की प्रस्तावना में स्वाधीनता, समानता, बंधुत्व, धर्मनिरपेक्षता जैसे तत्व शामिल हैं और यह राजनैतिक लोकतंत्र के साथ साथ सामाजिक–आर्थिक लोकतंत्र की स्थापना को भी आयाम देता है मगर सत्ता मे बैठे लोग संविधान की प्रस्तावना में समाजवादी, धर्मनिरपेक्ष, लोकतांत्रिक, न्याय, स्वतंत्रता और समानता जैसे शब्दों को हटाना चाहते हैँ जिस का प्रमाण 15 अगस्त 2023 को प्रधानमंत्री मंत्री नरेंद्र मोदी के आर्थिक सलाहकार विवेक देबरॉय का अख़बार मिंट में ” देयर इज़ ए केस मे छपे लेख और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (ट्विटर) पर लिखा पोस्ट ,“प्रधानमंत्री के आर्थिक सलाहकार का भारत के संविधान की जगह नया संविधान बनाने की वकालत करना और प्रधानमंत्री व सरकार एवं बीजेपी का इस अहम मुद्दे पर चुप रहना स्पष्ट दर्शाता है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित सत्ता पक्ष की मर्ज़ी से यह सब विवेक ओवराय ने कहा और लिखा है? इस मुद्दे पर कांग्रेस चुप नहीं बैठेगी बल्कि जनता के बीच जाकर संविधान की प्रस्तावना का बैनर लगा कर प्रस्तावना से सेकुलर और समाजवाद शब्द हटाने विरुद्ध लोगों को जागरूक किया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *