खेलों में हार पर ईर्ष्या, द्वेष या मनमुटाव की भावना नहीं होती:एडी बेसिक बीपी सिंह

Uttar Pradesh खेल-खिलाड़ी टेक-नेट तेरी-मेरी कहानी नारी सशक्तिकरण शिक्षा-जॉब

लव इंडिया,मुरादाबाद। स्प्रिंगफील्ड्स, नया मुरादाबाद के भव्य लीला जेटली हॉल में दसवीं पंकज जेटली मेमोरियल ओपन इनविटेशन प्राइज मनी बैडमिंटन टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में नगद धनराशि पुरस्कार को भी रखा गया। यह प्रतियोगिता 7 वर्गों में आयोजित की गयी जिसका विवरण निम्नलिखित है:-

The 10th Pankaj Jaitley Memorial Open Invitation Prize Money Badminton Tournament was organized at the grand Leela Jaitley Hall of Springfields, Naya Moradabad.

1. मेन्स सिंगल ओपन, 2. मेन्स डबल्स ओपन, 3. जूनियर बालक सिंगल 13 से 17 वर्ष, 4- सब जूनियर बालक सिंगल 13 वर्ष, 5. वीमेन्स सिंगल 15 वर्ष से ऊपर, 6. वेटरन्स डबल्स 35 वर्ष से ऊपर, 7. वेटरन्स डबल्स 40 वर्ष से ऊपर।

इस प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि ए. डी. बी. एस. ए. मुरादाबाद, बीपी सिंह रहे जिनका अभिनन्दन विदयालय प्रबंधक विपिन जेटली द्वारा किया गया। विद्यालय की प्राचार्य डॉ. प्रतीक्षा दीक्षित ने पुष्प गुच्छ प्रदान कर मुख्य अतिथि का स्वागत एवं अभिनन्दन किया। विपिन जेटली ने उनका आभार व्यक्त करते हुए जिले में शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए उनके द्वारा किये गए कार्यों की सराहना की और बताया कि वे अपनी जिम्मेदारी को पूरी लगन एवं निष्ठा से निभाते हैं तथा इस क्षेत्र में सर्वोतम प्रैक्टिसेज के लिए बीपी सिंह को 2 वर्ष पूर्व राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।

प्रतियोगिता का शुभारम्भ मुख्य अतिथि एडी., बीएसए मुरादाबाद, बीपी सिंह द्वारा फीता काटकर किया गया। मुख्य अतिथि बीपी सिंह ने बच्चों को संबोधित करते हुए यह सन्देश दिया कि खेल प्रतियोगिता ही ऐसी प्रतियोगिता है जो बच्चों में जीवन कौशलों के निर्माण में बड़ा योगदान देती है एवं जिसमें हार स्वीकार करने पर ईर्ष्या, द्वेष या मनमुटाव की भावना नहीं होती और हमें ये सिखाती है कि हमारा असफल होना हमारे द्वारा किये गए प्रयास में कहीं न कहीं कमी को दर्शाता है।

About 200 participants from cities like Moradabad, Meerut, Kashipur, Ramnagar, Lucknow, Rudrapur etc. participated in the competition.

प्रतियोगिता में मुरादाबाद सहित मेरठ, काशीपुर, रामनगर, लखनऊ, रुद्रपुर आदि शहरों के लगभग 200 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि श्रीमती सीता जेटली, सम्माननीया श्रीमती नीरू जेटली, डॉ. स्वाति शर्मा, भूपेंद्र सिंह, सागर सिंह, दिव्या त्यागी, आसिफ एवं विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *