मोबिन नगर में घर के अंदर जला रहा था साथी के संग ई-कचरा, दोनों गिरफ्तार

Uttar Pradesh Uttarakhand अपराध-अपराधी

उमेश लव लव इंडिया मुरादाबाद। अपने को पाक साफ रखने के लिए काले कारोबार कर रहे दो ऐसे धंधेबाजों को कटघर पुलिस ने गिरफ्तार किया है जो नागपानी और मुगलपुरा क्षेत्र के रहने वाले हैं लेकिन ई- कचरा जलाने का धंधा कटघर थानाक्षेत्र में कर रहे थे। पुलिस ने इन दोनों को मुखबिर की सूचना पर पकड़ा। इनकी दबंगई देखिए कि कोई भी इनके खिलाफ गवाही देने के लिए तैयार नहीं है। पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 269, 270 व 3/8 ई कचरा अधिनियम के तहत कार्रवाई की है।

पुलिस की तमाम चौकसी के बावजूद काला धंधा करने वाले बाज नहीं आ रहे। इसका ताजा उदाहरण कटघर थाना क्षेत्र के काशीपुर तिराहा पुलिस चौकी क्षेत्र का है। चौकी इंचार्ज श्री ओम शुक्ला को 22 अक्टूबर को रामपुर दौराहा होते हुए प्रेम वंडरलैंड पुल के नीचे पहुंचे तभी मुखबिर ने सूचना दी कि मोबिन नगर में कुछ मा पहले अरशद खान नाम के व्यक्ति ने एक मकान बनाया है, जहां वह अपने साथी के साथ एक कचरा जलाने का अवैध रूप से धंधा कर रहा है। इस पर चौकी इंचार्ज हेड कांस्टेबल बुद्ध प्रकाश और कांस्टेबल की कुमार के साथ तुरंत मौके पर पहुंचे और दरवाजे की कुंडी खटखटा दी तो अरशद का बाहर निकाल कर आया और पुलिस ने रोक लिया तो अंदर से दूसरा व्यक्ति आया और पुलिस को देखकर भागने लगा लेकिन दोनों ही कामयाब नहीं हो सके और पुलिस ने इन्हें धर दबोचा पहुंचा।

पकड़े गए आरोपियों में से एक ने अपना नाम अरशद खाँ पुत्र ईशा अल्ला खाँ निवासी हाजी नेक मस्जिद के पास नवाबपुरा नागफनी जनपद मुरादाबाद व दूसरे ने खुद को बहार आलम पुत्र बांके मिया निवासी जामा मस्जिद गली नं० 1 थाना मुगलपुरा जनपद मुरादाबाद का निवासी बताया।

पूछताछ मे पहले व्यक्ति अरशद खाँ ने बताया कि यह घर मेरा है मैने इसे कुछ माह पहले ही बनवाया है पहले मै नागफनी मौहल्ले में रहता था। मैं और मेरा यह साथी बहार आलम हम दोनो मिलकर छोटे छोटे शहरों से माल खरीद कर प्राइवेट वाहनो से किराये पर लाकर अफने घर पर इकट्ठा कर लेते है। फिर कॉपर, ईल्ट्रानिक कचरे को कैची से छोटा 2 करके काटने के बाद बोरे मे भर लेते है। मौका देकर कभी मै इस माल को अपने घर के आंगन में जला लेता हूँ और कभी कभार रामगंगा नदी के किनारे जला लेता हूँ।

पूछताछ मे पहले व्यक्ति अरशद खाँ ने बताया कि यह घर मेरा है मैने इसे कुछ माह पहले ही बनवाया है पहले मै नागफनी मौहल्ले में रहता था। मैं और मेरा यह साथी बहार आलम हम दोनो मिलकर छोटे छोटे शहरों से माल खरीद कर प्राइवेट वाहनो से किराये पर लाकर अफने घर पर इकट्ठा कर लेते है। फिर कॉपर, ईल्ट्रानिक कचरे को कैची से छोटा 2 करके काटने के बाद बोरे मे भर लेते है। मौका देकर कभी मै इस माल को अपने घर के आंगन में जला लेता हूँ और कभी कभार रामगंगा नदी के किनारे जला लेता हूँ।

पुलिस को भारी मात्रा में एक कचरे के साथ-साथ मोबाइल फोन के डिस्प्ले कॉपर गिटार के टुकड़े के साथ-साथ इलेक्ट्रॉनिक उपकरण और कैची भट्टी अन्य सामान मिला। कचरा लगभग साढे 13 किलो है और इसकी कीमत लाखों रुपए आंकी जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *