नवरात्र के बीच छह दंपत्ति ने गिला-शिकवे किए दूर, फिर से चल दिए जिंदगी के ने सफर पर

Uttar Pradesh अपराध-अपराधी टेक-नेट तीज-त्यौहार तेरी-मेरी कहानी नारी सशक्तिकरण युवा-राजनीति शिक्षा-जॉब

लव इंडिया, बहजोई/ संभल। नवरात्र के बीच छह दंपत्ति ने गिला-शिकवे दूर किए और फिर से जिंदगी के नए सफर पर चल दिए। पुलिस परिवार परामर्श सुलह समझौता केंद्र की एक मीटिंग आज सुबह 10:30 बजे पुलिस लाइन मंडी समिति बहजोई में पुलिस क्षेत्र अधिकारी दीपक कुमार की देखरेख में संपन्न हुई।

इसमें पति-पत्नी के मध्य हुए आपसी विवादों को सुलह समझौते के आधार पर निस्तारित करने का प्रयास काउंसलरों द्वारा किया गया कुल 57 पत्रावली सुनकर 6 बिछड़े हुए परिवारों को मिलाया गया तो वहीं 14 पत्रावली न्यायालय में विचाराधीन होने अथवा आवेदक द्वारा बल न देने एवं अन्य कारणो से बंद की गई।

इस अवसर पर काउंसलर अखिलेश अग्रवाल, लव मोहन वार्ष्णेय,साजिया खान, सीमा आर्य ,कंचन माहेश्वरी, बबीता शर्मा तथा इंस्पेक्टर महिला थाना प्रभारी संदीपा चौधरी एवं महिला सेल प्रभारी इंस्पेक्टर पूनम आनंद एवं उपनिरीक्षक मोहम्मद राशिद, योगेंद्र सिंह एवं कांस्टेबल रश्मि गहलोत नूतन आदि लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *