टीएमयू ट्रेनी टीचर्स के रंगों में रंगा नवरंग

शिक्षा-जॉब

ख़ास बातें

मेंहदी में बीएससी-बीएड की छात्रा काफिया नाज़ अव्वल। रंगोली प्रतियोगिता में श्री प्रेम प्रकाश कॉलेज रहा प्रथम। कैरम में हिमांशु और इशिका अपने-अपने ग्रुप में विजेता

लव इंडिया,मुरादाबाद। तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी के फैकल्टी ऑफ एजुकेशन की ओर से नवरंग- 2022 के तहत मेंहदी, रंगोली और कैरम प्रतियोगिताएं हुईं। इन प्रतियोगिताओं में चार कॉलेजों- फैकल्टी ऑफ एजुकेशन, तीर्थंकर आदिनाथ कॉलेज ऑफ एजुकेशन, तीर्थंकर कुन्थनाथ कॉलेज ऑफ एजुकेशन और श्री प्रेम प्रकाश मेमोरियल कॉलेज ऑफ एजुकेशप के स्टुडेंट्स ने भाग लिया। कैरम प्रतियोगिता के फाइनल मैच का उद्घाटन निदेशक छात्र कल्याण प्रो. एमपी सिंह और फैकल्टी ऑफ एजुकेशन की प्राचार्या प्रो. रश्मि मेहरोत्रा ने किया।

इस मौके पर निदेशक छात्र कल्याण प्रो. एमपी सिंह ने कहा, खेल न केवल शारीरिक विकास में सहायक होते हैं, अपितु मानवीय सहयोग, समूह भावना जैसे सामाजिक गुणों का विकास भी करते हैं। कैरम प्रतियोगिता के दौरान कॉलेज ऑफ फिजिकल एजुकेशन के इंचार्ज प्रो. मनु मिश्रा की भी मौजूदगी रही।मेंहदी प्रतियोगिता में बीएससी-बीएड की छात्रा काफिया नाज़ अव्वल रही। छात्रा शिवांगी ने द्वितीय जबकि प्राची तृतीय स्थान पर रही। मेंहदी प्रतियोगिता के निर्णायक मण्डल में टिमिट एजुकेशन कॉलेज की प्राचार्या डॉ. कल्पना जैन, तीर्थंकर मेडिकल कॉलेज में कम्यूनिटी मेडिसिन की डॉ. साधना सिंह और कॉलेज ऑफ पैरामेडिकल साइंस की डॉ. कंचन गुप्ता शामिल रहीं। रंगोली प्रतियोगिता में श्री प्रेम प्रकाश मेमोरियल कॉलेज ऑफ एजुकेशन ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।

दूसरे स्थान पर आदिनाथ कॉलेज ऑफ एजुकेशन जबकि फैकल्टी ऑफ एजुकेशन तीसरे स्थान पर रहे। रंगोली प्रतियोगिता में 08 टीमों ने प्रतिभाग किया। प्रत्येक टीम में 05 स्टुडेंट्स शामिल थे। रंगोली प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में एग्रीकल्चर कॉलेज की डॉ. शाकुली सक्सेना और कॉलेज ऑफ फाइन आटर्स के श्री वैभव झा शामिल रहे।कैरम प्रतियोगिता में तीर्थंकर आदिनाथ कॉलेज ऑफ एजुकेशन के हिमांशु सिंह ने फैकल्टी ऑफ एजुकेशन के अपूर्व कुमार को 2-0 से हराकर पुरुष फाइनल अपने नाम किया। महिला वर्ग के मुकाबले में आदिनाथ कॉलेज की इशिका अग्रवाल ने प्रेम प्रकाश कॉलेज की रिया विश्नोई ने 2-0 से मात दी।

कैरम प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में मौ. अरमान, श्री विनीत कुमार, श्री विमलेश कुमार और श्री राज कुमार रहे। इस मौके पर श्री गौतम कुमार, डॉ. विनोद जैन, डॉ. रत्नेश जैन, डॉ. अशोक लखेरा कार्यक्रम संयोजक एआर श्री दीपक मलिक आदि की गरिमामयी उपस्थिति रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *