साहब ! मेहरबान हो तो गधा पहलवान… कहावत को चरितार्थ कर रहा झोलाछाप आसिफ

Uttar Pradesh

लव इंडिया,मुरादाबाद। साहब! मेहरबान हो तो गधा पहलवान हो ही जाता है किसी कहावत को चरितार्थ कर रहा है झोलाछाप डॉक्टर आसिफ। जो दवाओं के नाम तक नहीं जानता लेकिन स्वास्थ्य विभाग के जिम्मेदार अफसर की कृपा से बिलारी में आसिफ हेल्थ केयर एवं दर्द निवारक केंद्र चल रहा है।

जी हां! हम बात कर रहे हैं मुरादाबाद जनपद के बिलारी के गाँधी मूर्ति, स्टेशन रोड, एच.डी.एफ.सी. बैंक के पीछे, शाहूकुंज में संचालित आशिफ हैल्थ केयर एवं दर्द निवारण केन्द्र की। असल में एक बड़ी दुकान में संचालित आशिफ हैल्थ केयर एवं दर्द निवारण केन्द्र के संचालक डॉक्टर आसिफ हैं और इनके केंद्र पर बकायदा मरीज भर्ती भी होते हैं। इनके बोर्ड पर फार्मेसिस्ट के साथ ही बीएनवाइएस भी लिखा है। इनमें बीएनवाइएस मिट्टी, पानी से इलाज करते हैं लेकिन यह साहब तो एलोपैथिक, आयुवैद की दवाओं से मरीजों का इलाज करते हैं और जब दवा देते हैं तो कुछ बुदबुदाते हैं और फिर मरीज या उसके तीमारदार को खुराक देते हैं।

इनका दावा है कि हमारे यहाँ शरीर के सभी अंगो के दर्दों का इलाज किया जाता है और आधुनिक मशीनों द्वारा शरीर की सिकाई की जाती है। यह अलग बात है कि इन्हें दवाओं के नाम तक याद नहीं कि कौन सी दवा कौन से रोग में काम आती है। पूछने पर कहते हैं कि सब स्वास्थ्य विभाग के छोटे साहब की मेहरबानी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *