शिवसैनिकों पर फर्जी मुकदमें दर्ज कराने की धमकी देने का कड़ा विरोध, शिवसेना ने कहा- न डरें हैं और न डरेंगे

Uttar Pradesh टेक-नेट तीज-त्यौहार तेरी-मेरी कहानी नारी सशक्तिकरण युवा-राजनीति

लव इंडिया, मुरादाबाद। आज शिवसेना की बैठक जिला कार्यालय आशियाना प्रथम में सम्पन्न हुई। बैठक में शिव सैनिकों पर फर्जी मुकद्दमें दर्ज कराने की धमकी देने का कड़ा विरोध किया गया।
बैठक में मंडल प्रमुख डा.रामेश्वर दयाल तुरैहा ने कहा कि महानगर की सभी सड़कों में गड्डे, धूल व मिट्टी है। महानगर में संबंधित अफसर व नेता वसूली कर अवैध साप्ताहिक बाजार लगवा रहे हैं। काशीपुर व बाजपुर प्राइवेट बस अड्डा चलवा रहे हैं। महानगर वासियों को इन समस्याओं से निजात दिलाने हेतु शिव सैनिकों ने 5 अक्तूबर को जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया था जिससे बौखला कर नगर आयुक्त व मेयर ने शिव सैनिकों को डराने हेतु पुलिस मे तहरीर दी है… पर शिव सैनिक न डरें हैं और न डरेंगे।

यही है वह पुतला दहन, जिसके बाद शिव सैनिकों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने के लिए दी गई है तैयारी… क्या आपने देखी है यह वीडियो… अगर नहीं तो पूरी देखिए….


जिला प्रमुख गुड्डू सैनी ने कहा कि स्मार्ट सिटी के नाम पर केंद्र से आया पैसा संबंधित अफसरों व नेताओं ने मिलकर बंदर बांट कर लिया है। इसकी जांच व कार्यवाही हेतु शीत कालीन सत्र में शिवसेना सांसदों से लोकसभा व राज्यसभा में मुद्दा उठवाया जायेगा।
बैठक में भवानी सेना की जिला अध्यक्षा ठाकुर मंजू राठौर ने कहा कि महानगर की जनता को धूल, मिट्टी, पानी व गड्ढों से निजात दिलाने हेतु शिव सैनिक व भवानी सेना की कार्यकत्रियां आंदोलन को और तेज करते हुऐ संबंधित अफसरों व नेताओं के पुतले दहन करेंगे।
बैठक में महानगर प्रमुख मनोज ठाकुर, युवा जिला प्रमुख अंकित ठाकुर, युवा महानगर प्रमुख राकेश प्रजापति, विजय सेठ, बाबा कुशल सिंह, लखवीर सिंह, ओमप्रकाश सैनी, अजय सैनी, बबिता सैनी, नेमवती चंद्रा आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *