63rd Shri Kalki Jayanti Festival: भगवान श्री कल्कि के अलौकिक दर्शन से कृतार्थ हुए भक्त, भंडारे में ग्रहण किया दिव्य प्रसाद

India Uttar Pradesh टेक-नेट तीज-त्यौहार तेरी-मेरी कहानी नारी सशक्तिकरण

लव इंडिया, संभल। श्री कल्कि सेना (निष्कलंक दल) द्वारा आयोजित 63 वें श्री कल्कि जयंती महोत्सव कार्यक्रम में आज प्राचीन श्री कल्कि विष्णु मंदिर, कोट पूर्वी में सर्वप्रथम कलयुग के अवतारी भगवान श्री कल्कि जी के अलौकिक एवं मनोहारी स्वरूप के दिव्य दर्शन हुए। प्रातः 9 बजे मंदिर प्रांगण में महायज्ञ का आयोजन किया गया जिसमें समस्त कल्कि भक्तों ने सहभागिता कर यज्ञ में भारतवर्ष के उन्नति एवं खुशहाली के लिए आहुति प्रदान की। यज्ञ का महत्व बताते हुए आचार्य पंडित शोभित शास्त्री ने कहा यज्ञ मानव जीवन को सफल बनाने की एक आधारशिला है। इसके कुछ भाग विशुद्ध आध्यात्मिक हैं। अग्नि पवित्र है और जहां यज्ञ होता है, वहां संपूर्ण वातावरण, पवित्र और देवमय बन जाता है। यज्ञवेदी में ‘स्वाहा’ कहकर देवताओं को भोजन परोसने से मनुष्य को दुख-दारिद्रय और कष्टों से छुटकारा मिलता है। यज्ञ उपरांत विशाल भंडारा आयोजित किया गया । जिसमें नगर एवं बाहर से आए हुए हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण कर धार्मिक एवं आध्यात्मिक लाभ की प्राप्ति की। तदुपरांत भजन संध्या का आयोजन किया गया।

इसमें कल्कि भक्तों ने भगवान श्री कल्कि जी के सुंदर भजनों का गुणगान कर, कलयुग से उद्धार का माध्यम सिर्फ और सिर्फ कल्कि नाम का उच्चारण ही बताया। सांयकाल मंदिर के जगमोहन में 108 दीप प्रज्ज्वलित कर दीप उत्सव कार्यक्रम मनाया गया । साथ ही भगवान श्री कल्कि को 56 भोग लगाकर उसका प्रसाद वितरित किया गया। दीप उत्सव कार्यक्रम के उपरांत दिव्य नृत्य नाटिका एवं सुंदर मनोहर झांकियां प्रस्तुत की गई। जिसमें भगवान के स्वरूप के माध्यम से कलाकारों ने कार्यक्रम की सुंदरता एवं भव्यता को आनंद की पराकाष्ठा पर पहुंचा दिया। जिसमें उपस्थित सभी कल्कि भक्त झूमने पर मजबूर हो गए।

मध्यरात्रि में भगवान श्री कल्कि जी की महारती आयोजित कर सभी को प्रसाद वितरित किया गया। कार्यक्रम के दौरान संगठन के संस्थापक एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष कुलदीप कुमार गुप्ता ने 5 दिवसीय कार्यक्रम को सफल बनाने में योगदान देने वाले समस्त सामाजिक एवं धार्मिक संगठनों, कल्कि सैनिकों, म्यूजिशियंस, बाल कलाकारों, गायको, लाइट्स मैन, टेंट व्यवस्थापक, भोजन एवं नाश्ते की बहुत अच्छी व्यवस्था करने वाले हलवाई आदि सहयोगकर्ताओं को पुरस्कार प्रदान कर उनका सम्मान व अभिनंदन किया।

इस दौरान वैभव शर्मा ,प्रियांशु शर्मा, आचार्य पंडित शोभित शास्त्री, शशांक शर्मा ,गगन वार्ष्णेय, कुलदीप कुमार गुप्ता, अनुराग रस्तोगी ,पंडित वैभव शुक्ला, पंडित अवनीश शर्मा, विकास कुमार वर्मा ,कृष्ण प्रसाद मिश्र, उज्ज्वल सक्सेना रानू गुप्ता, नवीन सक्सेना, आकाश चौहान, सुभाष खन्ना, ऋषभ श्रीवास्तव ,श्याम सक्सेना, राहुल शर्मा ,अक्षय शर्मा (मोंटी) ,निरुपमा गोयल, सुषमा गुप्ता, संजय गुप्ता, अनंत कुमार अग्रवाल, पंडित महेंद्र प्रसाद शर्मा, सोनू गोला, आदि उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *