यूपी में दिखी 90 के दशक वाली शादी, 30 बैलगाड़ियों पर पहुंचे 150 बाराती

India Uttar Pradesh खेल-खिलाड़ी टेक-नेट तीज-त्यौहार तेरी-मेरी कहानी नारी सशक्तिकरण युवा-राजनीति

यूपी में दिखी 90 के दशक वाली शादी, 30 बैलगाड़ियों पर पहुंचे 150 बाराती, 60 बैलों के साथ 4 घोड़े भी हुए शामिल 30 बैलगाड़ियों पर सवार तकरीबन डेढ़ सौ बाराती। सभी के सिर पर एक ही रंग की पगड़ी और पारंपरिक परिधान धोती-कुर्ता। काफिले की अगुवाई करते आगे चल रहे चार घोड़े। सभी 60 बैलों के सींगों में हरे रंग की पट्टी बंधी हुई है।सिर पर पगड़ी पहने बारातियों समेत तमाम महिलाएं नाच-गाना करते चले जा रहे हैं। सेहरा सजाए दूल्हा भी किसी लक्जरी चौपहिया की बजाय इसी काफिले में आगे चल रही बैलगाड़ी पर सवार है….वैसे तो इस तरह के दृश्य 90 के दशक में आम तौर पर देखने को मिल जाते थे, लेकिन सोमवार को बांदा के बबेरू में शादी के लिए जा रही इस बारात को देख हर कोई आश्चर्य में पड़ गया।

90s wedding seen in UP, 150 baraatis arrived on 30 bullock carts, 4 horses along with 60 bullocks also included, about 150 baraatis riding on 30 bullock carts. Same color turban on everyone’s head and traditional dress dhoti-kurta. Four horses leading the convoy. All the 60 bullocks have green bands tied around their horns. All the women, including the baraatis wearing turbans on their heads, are dancing and singing. Sehra decorated groom is also riding on the bullock cart moving ahead in this convoy instead of a luxury four-wheeler…. Although such scenes were commonly seen in the 90s, but on Monday, a wedding took place in Baberu, Banda. Everyone was surprised to see this procession going for

काफिले ने तकरीबन 14 किलोमीटर का सफर बैलगाड़ियों पर ही तय किया और जनवास पहुंचा। अगल-बगल से निकलने वाले वाहनों के पहिये भी थोड़ी देर के लिए थम रहे थे। कोई उतरकर सेल्फी लेता रहा तो कोई वीडियो बनाता रहा। शाम होते-होते अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर इस अनोखी बारात के फोटो-वीडियो चर्चा का विषय बने रहे।

The convoy covered a distance of about 14 kilometers on bullock carts and reached Janwas. The wheels of vehicles coming out from side to side were also stopping for a while. Some kept taking selfies while others kept making videos. By evening, the photos and videos of this unique procession remained the subject of discussion on different social media platforms.

सोमवार को दफ्तरा गांव निवासी भाकियू नेता अवधेश सिंह पटेल के बेटे पवन की शादी कोलकाता के कदरत नक्सरपारा दक्षिण-24 पारागंज के ग्राम नरेंद्रपुर निवासी सनद कुमार की बेटी मधुमिता से हुई। दुल्हन पक्ष ने यहीं आकर शादी की है। अवधेश सिंह पटेल ने बताया कि बेटा और बहू एक साथ मैनेजमेंट का कोर्स किया है। दूल्हा-दुल्हन समेत सभी परिजनों की इच्छा थी कि पुराने रिवाजों को दोहराते हुए बारात लेकर जाया जाए। उन्होंने बताया कि हर किसी के मन में होना चाहिए कि कैसे पुराने रिवाजों और संस्कृति को बचाया जा सके। दोनों पक्षों की रजामंदी पर 14 किलोमीटर का सफर तयकर बारात तिन्दवारी रोड स्थित एक मैरिज हॉल पहुंची तो हर कोई स्तब्ध था और इस पहल की सराहना कर रहा था।बांदा में दूसरी बार बैलगाड़ियों पर बारातजिले में यह दूसरा मौका रहा, जब बैलगाड़ियों में बारात पहुंची। इससे पहले 29 मई को बबेरू निवासी भाजपा किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष विजय विक्रम सिंह अपने भांजे आलोक सिंह की बारात बैलगाड़ी से ले गए थे।

On Monday, Pawan, son of Bhakiyu leader Awadhesh Singh Patel, resident of Daftara village, was married to Madhumita, daughter of Sanad Kumar, resident of Narendrapur village, Kadrat Naxarpara South-24 Paraganj, Kolkata. The bride’s party has come here and got married. Awadhesh Singh Patel told that son and daughter-in-law have done management course together. All the family members, including the bride and groom, wished that the procession should be taken by repeating the old customs. He told that it should be in everyone’s mind that how the old customs and culture can be saved. With the consent of both the parties, the procession reached a marriage hall located on Tindwari Road after traveling 14 kilometers and everyone was shocked and was appreciating this initiative. This was the second time in Banda that the procession arrived in bullock carts for the second time in the district. . Earlier on May 29, Babaru resident BJP Kisan Morcha District President Vijay Vikram Singh had taken the procession of his nephew Alok Singh by bullock cart.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *