अब न्यूयॉर्क में राहुल गांधी का बड़ा दावा- कांग्रेस नहीं, भारत के लोग ही भाजपा को धूल चटाएंगे

India International Uttar Pradesh Uttarakhand अपराध-अपराधी खाना-खजाना खेल-खिलाड़ी टेक-नेट तेरी-मेरी कहानी नारी सशक्तिकरण युवा-राजनीति

राहुल गांधी अपने अमेरिका दौरे पर लगातार केंद्र की भाजपा सरकार को निशाने पर ले रहे हैं। अब अपने ताजा बयान में राहुल गांधी ने कहा कि कर्नाटक में जिस तरह से कांग्रेस पार्टी ने भाजपा को धूल चटाई है, उसी तरह से तेलंगाना और अन्य राज्यों में भी कांग्रेस, भाजपा को हराएगी।

Rahul Gandhi is continuously targeting the BJP government at the Center during his US tour. Now in his latest statement, Rahul Gandhi said that the way the Congress party defeated the BJP in Karnataka, in the same way the Congress will defeat the BJP in Telangana and other states.

राहुल गांधी ने कहा कि ना सिर्फ कांग्रेस पार्टी बल्कि देश के लोग भाजपा की नफरत भरी विचारधारा को हराएंगे। वॉशिंगटन और सैन फ्रांसिस्को के बाद राहुल गांधी न्यूयॉर्क पहुंचे। जहां शनिवार को इंडियन ओवरसीज कांग्रेस-यूएसए द्वारा आयोजित कार्यक्रम में राहुल गांधी ने कहा कि ‘हमने कर्नाटक में यह करके दिखाया है कि हम भाजपा को हरा सकते हैं। हमने ना सिर्फ भाजपा को हराया बल्कि उसे धूल में मिला दिया।’

Rahul Gandhi said that not only the Congress party but the people of the country will defeat the hateful ideology of the BJP. After Washington and San Francisco, Rahul Gandhi reached New York. Whereas in a program organized by the Indian Overseas Congress-USA on Saturday, Rahul Gandhi said that ‘we have shown by doing this in Karnataka that we can defeat the BJP. We not only defeated the BJP but also reduced it to dust.

राहुल गांधी ने कहा कि ‘कर्नाटक चुनाव में भाजपा ने सारे उपाय किए। उनके पास मीडिया था, हमारे मुकाबले 10 गुना ज्यादा पैसे थे, एजेंसियां थी लेकिन उसके बावजूद हमने उन्हें हरा दिया। मैं बताना चाहता हूं कि अब तेलंगाना के चुनाव में भी हम उन्हें हराएंगे।’

Rahul Gandhi said that ‘BJP did all the measures in Karnataka elections. They had media, 10 times more money than us, agencies but still we defeated them. I want to tell that now we will defeat them in Telangana elections also.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *