महापौर चुनाव में बुलडोजर बाबा का दबदबा, 2 सीटों पर बसपा चल रही आगे कांग्रेस और सपा की गति धीमी

Uttar Pradesh टेक-नेट तेरी-मेरी कहानी नारी सशक्तिकरण युवा-राजनीति

लव इंडिया लखनऊ नगर निकाय के चुनावों की मतगणना का काम शुरू हो चुका है और प्रदेश के महापौर के चुनाव में शुरुआती रुझान में भारतीय जनता पार्टी बढ़त बनाती हुई नजर आ रही है। सहारनपुर और आगरा को छोड़ दें तो प्रदेश के अन्य 15 महापौर सीटों पर भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी आगे चल रहे हैं जबकि 2 पर बहुजन समाज पार्टी बढ़त बनाए हुए हैं। कांग्रेस और समाजवादी पार्टी कहीं भी बढ़त नहीं है।

वाराणसी: अशोक तिवारी …BJP+

सहारनपुर : खदीजा मसूद….बसपा+

मेरठ: हरिकांत अहलूवालिया…बीजेपी+

मथुरा: विनोद कुमार अग्रवाल…बीजेपी+

लखनऊ: सुषमा खर्कवाल…बीजेपी+

कानपुर नगर : प्रमिला पांडे…बीजेपी+

प्रयागराज: गणेश केशरवानी…बीजेपी+

मुरादाबाद: विनोद अग्रवाल…बीजेपी

झांसी: बिहारी लाल आर्य…बीजेपी+

गोरखपुर : डॉ. मंगलेश श्रीवास्तव…भाजपा+

गाजियाबाद: सुनीता दयाल…बीजेपी+

अयोध्या: गिरीशपति त्रिपाठी…बीजेपी+

अलीगढ़ : प्रशांत सिंघल…बीजेपी+

फिरोजाबाद: कामिनी राठौड़…बीजेपी+

बरेली : उमेश गौतम..बीजेपी+

आगरा : लता वाल्मीकि…बसपा

शाहजहांपुर : अर्चना वर्मा…भाजपा+

भाजपा के विनोद अग्रवाल की हैट्रिक या कांग्रेस के रिजवान

लव इंडिया मुरादाबाद। इस बार भाजपा अपनी जीत की हैट्रिक लगाएगी या फिर दस साल से शहर की सरकार की सत्ता से बाहर रहे विपक्ष के हाथ लगेगी। मेयर पद के लिए हुए पांच चुनावों में अब तक तीन बार भाजपा और दो बार सपा को जीत मिली है। नगर निगम का अगला मेयर कौन होगा, इसका फैसला आज दोपहर बाद हो जाएगा। फिलहाल पोस्टल बैलट पेपर की गिनती शुरू हो चुकी है।

इस बार नगर निगम मेयर के लिए भाजपा से विनोद अग्रवाल, कांग्रेस से रिजवान कुरैशी, सपा से राईसउद्दीन नईमी, आप से चंदन भट्ट, एआईएमआईएम से मुस्तुजाब के अलावा, निर्दलीय प्रत्याशी जूही शबनम, नितिन वर्मा, अनवर, मासूम निजामुद्दीन, मुदस्सिर इस्लाम और शाहिद हुसैन चुनाव मैदान में थे।

मालूम हो कि मेयर पद के लिए हुए पांच चुनावों में अब तक तीन बार भाजपा और दो बार सपा को जीत मिली है।

फिलहाल, वोटों की गणना शुरू हो चुकी है और दोपहर बाद तक स्थिति साफ हो जाएगी कि इस बार मुरादाबाद महानगर के महापौर कौन होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *