बेगम चुनावी मैदान में सोहर कर रहे मतदाताओं से अपील

Uttar Pradesh टेक-नेट तेरी-मेरी कहानी नारी सशक्तिकरण युवा-राजनीति

संभल नगर पालिका परिषद के वार्ड नंबर 37 के प्रत्याशी चंदा बी के पति मोहम्मद शफी निवासी पैंठ इतवार वार्ड 37 से चुनाव लड़ने के लिए मैदान में उतरी हैं जिनका चुनाव निशान कुर्सी है जब प्रत्याशी पति सभासद मोहम्मद शफी से चुनाव लड़ने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया पूर्व सभासद को 5 साल होने को आ गए उन्होंने वार्ड 37 में किसी तरह का कोई विकास कार्य नहीं कराया।

कहा कि उनके जाने चाहे बरसात में नालियां ब्लॉक हो और सड़कों पर 2 दो फिट पानी हो नवाज पढ़ने वाले नमाजियों को उस सड़क से गुजरने में परेशानी हो रही हो चाहे मोहल्ले के लोगों को या आम नागरिकों को आने जाने में दिक्कत हो रही हो लेकिन पूर्व सभासद ने इस और कोई ध्यान नहीं दिया और ना ही नालियों की सफाई कराई तथा ना कोई पुलिया बनवाई जिससे गंदे पानी की निकासी होती रहे ताकि आम नागरिकों को उधर से गुजरने में कोई परेशानी महसूस ना हो ना ही किसी हिंदू मुस्लिम भाइयों के त्यौहार पर किसी तरह की कोई सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित कराई चाहे किसी के दरवाजे के आगे कूड़े का ढेर लगा हो उसे उठाने की कोई व्यवस्था अपने पूरे मेंबर काल में रहते हुए क्षेत्र में कराई।

इन्हीं सब मुद्दों को लेकर वार्ड 37 की जनता ने मेरी पत्नी चंदा बी को सभासद का चुनाव लड़ाने के लिए मैदान में उतारा है अगर मुझे इसी तरीके वार्ड 37 की जनता का सहयोग और दुआएं मिलती रही तो इंशा अल्लाह मेरी जीत पक्की है और जीतने के बाद मैं वार्ड में किसी तरह की विकास की कमी नहीं रहने दूंगा यह मेरा जनता से वायदा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *