75th republic day: स्प्रिंग फील्ड्स कॉलिज की छात्राओं ने दिया-‘सारे जहाँ से अच्छा हिन्दोस्तां हमारा…’ का संदेश

India International Uttar Pradesh खेल-खिलाड़ी टेक-नेट तीज-त्यौहार तेरी-मेरी कहानी नारी सशक्तिकरण युवा-राजनीति शिक्षा-जॉब

लव इंडिया, मुरादाबाद। 26 जनवरी 2024 को स्प्रिंगफील्ड्स कॉलिज, मुरादाबाद में 75वाँ गणतन्त्र दिवस ( 75th republic day)बड़े ही उत्साह और जोश के साथ मनाया गया। स्प्रिंगफील्ड्स कॉलिज में चारों ओर देशभक्ति का वातावरण बना हुआ था।

कॉलिज प्रबन्धक विपिन जेटली द्वारा ध्वजारोहण के साथ राष्ट्रीयगान प्रस्तुत किया गया। सीनियर छात्रों द्वारा मार्चपास्ट किया गया। इस अवसर स्प्रिंगफील्ड्स एजूकेशनल सोसायटी की अध्यक्षा श्रीमती नीरू जेटली, श्रीमती बिष्ट व डॉ० (श्रीमती) स्वाति शर्मा उपस्थित रहीं।

तत्पश्चात कॉलिज प्रबन्धक विपिन जेटली द्वारा गणतन्त्र दिवस के महत्व पर अपने विचार प्रकट किये गये व नवयुवकों को यह संदेश दिया गया कि हम नारी जाति का सम्मान करें जिससे हमारा समाज एक सशक्त समाज बन सके इसके साथ ही देश भक्तों को याद करते हुए अपनी वाणी को विराम दिया।देश को नमन करते हुए “वन्देमातरम’ गीत प्रस्तुत किया गया।

कक्षा-9 की रिद्धी रस्तोगी द्वारा गणतंत्र दिवस के महत्व पर विचार व्यक्त किए गए उसके बाद सीनियर वर्ग की छात्राओं द्वारा “आज दिल पर हाथ रख के” देश भक्ति गीत प्रस्तुत किया गया।कक्षा 5, 6 व 7 के छात्र-छात्राओं द्वारा “भारत का संविधान, माँ तुझे सलाम, जय हो” देश भक्ति के सम्मिलित गीत पर नृत्य प्रस्तुत किया गया जिसका सभी ने तालियाँ बजाकर जोरदार अभिनन्दन किया। इस नृत्य को अध्यापिका मिस श्रेयांशी गर्ग के निर्देशन में तैयार किया गया था।

इसी श्रृंखला में कक्षा-9 की छात्रा तनु गौतम द्वारा अंग्रेजी काव्य पाठ भी किया गया। कॉलिज की अध्यापिकाओं द्वारा भी एक देश भक्ति गीत प्रस्तुत किया गया।योग के महत्व को प्रकट करते हुए स्प्रिंगफील्ड्स कॉलिज के छात्र-छात्राओं ने अनेक मुद्राएँ बनाकर सभी को अपनी ओर आकर्षित करते हुए तालियों का अभिनन्दन प्राप्त किया।

योग के इस प्रदर्शन को कु० कुनिका ठाकुर द्वारा तैयार कराया गया था।इस सांस्कृतिक कार्यक्रम में संगीत की महत्वपूर्ण भूमिका श्री नितिन चतुर्वेदी व श्री अभिनव सक्सैना द्वारा निभाई गई।कार्यक्रम का संचालन कक्षा-11 के रितांशु पवार द्वारा श्रीमती कृति भारद्वाज की देखरेख में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में सभी अध्यापकों व अध्यापिकाओं द्वारा सहयोग किया गया।

“सारे जहाँ से अच्छा हिन्दोस्तां हमारा’ के साथ ही कार्यक्रम का समापन हुआ। अन्त में कॉलिज प्रधानाचार्या श्रीमती डॉ० स्वाति शर्मा द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया और मिष्ठान वितरण के साथ समारोह सम्पन्न हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *