अति पिछड़ा वर्ग का उत्पीड़न रोकने के लिए SC-ST एक्ट के तर्ज़ पर पिछड़ा एक्ट का गठन हो

India Uttar Pradesh युवा-राजनीति

लव इंडिया, मुजफ्फरनगर। 9 अप्रैल को ब्लॉक बुढाना के गाँव सैनपुर मे फिशरमैन कांग्रेस के तत्वाधान अतिपिछड़ा सामाजिक न्याय आरक्षण सम्मेलन हुआ। जिसमें सरकार से जातीय जनगणना कराने ओबीसी आरक्षण को बढ़ाने और विधानसभा और लोकसभा में ओबीसी आरक्षण लागू किए जाने अति पिछड़ा समाज को आरक्षण सुनिश्चित करने के साथ-साथ ओबीसी समाज का उत्पीड़न रोकने के लिए SC-ST एक्ट की तर्ज पर ओबीसी एक्ट लागू किए जाने की मांग की गई।

On 9th April, under the auspices of Fisherman’s Congress, a very backward social justice reservation convention was held in village Sainpur of Block Budhana. In which the OBC Act should be implemented on the lines of the SC-ST Act to stop the oppression of the OBC society, along with ensuring the reservation for the most backward society, to increase the OBC reservation by the government to conduct caste census and implement OBC reservation in the Vidhansabha and Lok Sabha. was demanded.

1. सरकार जातीय जनगणना कराए।

2. ओबीसी आरक्षण बढ़ाया जाए।

3. विधानसभा और लोकसभा में ओबीसी आरक्षण लागू किया जाए।

4. अति पिछड़ा समाज का आरक्षण सुनिश्चित किया जाए।

5. ओबीसी समाज का उत्पीड़न रोकने के लिए SC-ST एक्ट के तर्ज़ पर पिछड़ा एक्ट का गठन हो।

6. जैसे दलितों के बच्चों की फ्री शिक्षा के लिए बजट बनता है ऐसे ही अतिपिछड़े वर्ग के बच्चों की फ्री शिक्षा के लिए बजट बने। इन सब मांग को सरकार से पुरा कराने के लिए हम सड़क पर संघर्ष और आंदोलन करेंगे।

सम्मेलन मुख्य रूप से मुख्य अतिथि राष्ट्रीय सचिव प्रदीप नरवाल, ओबीसी चेयरमैन मनोज यादव, राहुल राजभर, प्रवीण चौधरी, श्रीमती रमा कश्यप, देवेंद्र निषाद, मनोज फ़ौजी, प्रवीण चौधरी, जिलाध्यक्ष सुबोध शर्मा, गुफरान काजमी, महफूज़ राणा, बृजमोहन कश्यप, समुंद्र सैन कश्यप, रामा मदिनपुर, सोनू कश्यप,श्रीमती दयावती कश्यप, पप्पू कश्यप, गुड्डा कश्यप समेत सैकड़ो गाँव से हजारो लोग उपस्तिथ रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *