संभल में वृत पारायण की परंपरा अनूठी अनुकरणीय: विनय कुमार मिश्र

India Uttar Pradesh तीज-त्यौहार

लव इंडिया, संभल। नवरात्रि में प्रतिदिन सामूहिक व्रत पारायण की परंपरा को अनूठी एवं अनुकरणीय बताते हुए मां चंद्रघंटा के पूजन, आरती, भक्ति चर्चा एवं प्रसाद भोज में संभल के उप जिलाधिकारी विनय कुमार मिश्र ने परिवार सहित भाग लिया।मुरादाबाद रोड पर स्थित अनंत कुमार अग्रवाल के निवास पर हिंदू जागृति मंच द्वारा सामूहिक व्रत पारायण कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसके अंतर्गत मां चंद्रघंटा की सामूहिक आरती की गई। सभी आए भक्तों को भगवा पटका धारण कराया गया। वैदिक मंत्र उच्चारण के साथ पूजन अर्चन किया गया।

सामूहिक भव्य आरती के पश्चात भक्ति चर्चा, धर्म चर्चा की गई। जिसमें भाग लेते हुए उप जिलाधिकारी विनय कुमार मिश्र ने कहा कि नवरात्रों में प्रतिदिन सामूहिक प्रसाद भोज के रूप में व्रत पारायण का आयोजन करना संभल की अनूठी और अद्वितीय परंपरा है। यह प्रेरणा देने वाली, अनुकरण करने वाली एवं समाज को उत्तम संदेश देने वाली परंपरा है। उन्होंने मातृशक्ति का हर पल हर क्षण सम्मान करने का संदेश देते हुए अपने विचार व्यक्त किए।

यजमान अनंत कुमार अग्रवाल ने उप जिलाधिकारी, अधिशासी अधिकारी, सरदार कुलबीर सिंह, प्रेम रस्तोगी, मुकेश कुमार शर्मा, परीक्षित मोंगिया, नवीन कुमार अग्रवाल आदि को भगवा पटके धारण कराकर एवं मस्तक पर तिलक लगाकर स्वागत एवं अभिनंदन किया।हिंदू जागृति मंच के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार शर्मा ने कहा कि मां दुर्गा को समर्पित 9 दिन व्रत उपवास रखकर जो व्यक्ति आस्था और श्रद्धा भक्ति के साथ मां का चिंतन पूजन करता है। उसका यश वैभव आयु विद्या और बल में वृद्धि निरंतर होती है।

शालिनी रस्तोगी, गुंजा गुप्ता, सरिता गुप्ता, सुनीता यादव, आदि ने मां को समर्पित भजनों का गायन किया। विष्णु कुमार, सुबोध कुमार गुप्ता, संतोष कुमार गुप्ता, श्याम शरण शर्मा, सुभाष चंद्र शर्मा, अरविंद शंकर शुक्ला, अरुण कुमार अग्रवाल, प्रदीप कुमार शुक्ला, सरदार कुलबीर सिंह, अवधेश वार्ष्णेय आदि अनेक समाजसेवी जनों ने परिवार सहित सामूहिक प्रसाद भोज, व्रत पारायण कार्यक्रम में भाग लिया। कार्यक्रम का संचालन हिंदू जागृति मंच के मंडल अध्यक्ष अनंत कुमार अग्रवाल ने किया। उन्होंने सभी आगंतुकों, मुख्य अतिथियों एवं समाजसेवियों का आभार व्यक्त भी किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *