केजीके कॉलेज के पास रेलवे फुटओवर ब्रिज तथा लोको पुल का उपयोग करें लाइनपार के नागरिक : वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबन्धक

Uttar Pradesh Uttarakhand टेक-नेट तेरी-मेरी कहानी नारी सशक्तिकरण युवा-राजनीति लाइफस्टाइल

मुरादाबाद। कपूर कम्पनी ,मुरादाबाद स्थित रेलवे पुल को अस्थायी रूप से लगभग एक माह के लिए मरम्मत हेतु बंद किया गया है I अत: पुल का आवागमन हेतु उपयोग करने वाले क्षेत्रवासियों से निवेदन है कि वह वैकल्पिक मार्ग हेतु केजीके कॉलेज के पास स्थित रेलवे फुट ओवर ब्रिज को पैदल आवागमन हेतु तथा वाहन द्वारा आवागमन हेतु लोको पुल का उपयोग करें I रेलवे लाईन को पार न करें I रेल लाईन को पार करना एक दंडनीय अपराध है I रेल लाईन को पार कर अपने अनमोल जीवन से खिलवाड़ न करें I

उत्तर रेलवे ,मुरादाबाद मण्डल के वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबन्धक/कोचिंग सुधीर सिंह ने देते हुए कहा कि 10 जनवरी को रेल प्रशासन द्वारा लाइनपार कपूर कम्पनी पुल ,मुरादाबाद से के.जी.के. कॉलेज के नजदीक रेलवे फुट ओवर ब्रिज तक का गहनतापूर्वक निरीक्षण किया गया तथा क्षेत्रवासियों की सुरक्षा हेतु रेल लाईन पर जाने वाले सभी अवैध मार्गो को सुरक्षा की द्रष्टि से बंद कर दिया गया ताकि कोई भी क्षेत्रवासी आवागमन हेतु इन अवैध मार्गो का उपयोग कर दुर्घटना का शिकार न हो सके I इन अवैध मार्गों में लाईनपार स्थित कव्रिस्तान के सामने वाले मार्ग को, ज्ञानी की बस्ती के सामने पानी टंकी के पास वाले मार्ग को तथा कपूर कम्पनी,मुरादाबाद पर रेल मण्डल भंडार डिपो के नजदीक आर.ए. साइडिंग वाले मार्ग को बंद कर दिया गया है तथा सभी की जानकारी के लिए इन अवैध मार्गों पर जानकारी एवं जागरूकता हेतु बैनर भी लगाया गया है तथा इसके साथ-साथ लाईनपार क्षेत्रवासियों की सुरक्षा एवं जागरूकता हेतु वाहन द्वारा माइक से सूचित भी किया जा रहा है I सभी लाईनपार क्षेत्रवासियों से निवेदन है कि आवागमन हेतु लगभग एक माह के लिए केजीके कॉलेज के पास स्थित रेलवे फुटओवर ब्रिज तथा लोको पुल का उपयोग करें I रेल लाइन को पार न करें I

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *