कड़वा सच: बिना पंजीकरण के संचालित ख्वाजा गरीब नवाज हॉस्पिटल पर स्वास्थ्य विभाग मेहरबान

Uttar Pradesh अपराध-अपराधी खाना-खजाना तीज-त्यौहार युवा-राजनीति शिक्षा-जॉब

लव इंडिया मुरादाबाद। केजीएन हॉस्पिटल अर्थात ख्वाजा गरीब नवाज हॉस्पिटल जो आम आदमी के जीवन से खिलवाड़ कर रहा है और यह सब कुछ जानते हुए भी स्वास्थ्य विभाग मेहरबान है।पाकबड़ा थानांतर्गत डींगरपुर रोड पर हसामपुर चौराहा के समीप आलीशान भवन में यह अस्पताल संचालित है। इसमें मेडिकल भी और आप्रेशन थियेटर भी क्योंकि यहां मरीज भर्ती भी होते हैं प्राइवेट वार्ड भी है और मरीजों और तीमारदारों को आकर्षित करने के लिए उच्च स्तरीय स्वास्थ्य सेवाएं देने के लिए तमाम तरह के सब्जबाग भी दिखाए गए हैं।

असल में तो यह झोलाछाप डॉक्टर संचालित कर रहे हैं लेकिन गेट पर एमबीबीएस डॉक्टर का नाम भी दर्ज है। यह अलग बात है की यह एमबीबीएस डॉक्टर आज तक बैठे नहीं लेकिन इन्ही की कृपा से स्वास्थ विभाग भी इन पर मेहरबान है और यही कारण है कि तीन बार शिकायतों के बाद ख्वाजा गरीब नवाज हॉस्पिटल सीज हो चुका है और कुछ दिन की खानापूर्ति के बाद खोल दिया जाता है जबकि सच्चाई यह है कि यह अस्पताल अभी भी स्वास्थ विभाग में पंजीकृत नहीं है। इस संबंध में हमने अस्पताल के संचालक मोहम्मद सुहैब से बातचीत की तो उन्होंने उन्हें एमबीबीएस डॉक्टर का हवाला दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *