मुस्लिम समाज को सिर्फ वोट बैंक समझा है सपा ने : डॉ मुहम्मद अहमद

Uncategorized

लव इंडिया मुरादाबाद शुक्रवार को मुरादाबाद महानगर कांग्रेस कमेटी की एक समीक्षा बैठक का आयोजन वार्ड 51रहमत नगर के करबला क्षेत्र में डॉ जमाल के निवास पर किया गया।

बैठक को सम्बोधित करने पहुंचे उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश उपाध्यक्ष मोहम्मद अहमद ने कहा कि मुस्लिम समाज में समाजवादी से किनारा करने का मन बना लिया है क्योंकि समाजवादी पार्टी ने मुसलमानो को सिर्फ वोट बैंक के रूप में इस्तेमाल किया है मुस्लिम समाज ने 2022 के विधानसभा चुनाव में पूरी शिद्दत से फिरकापरस्त ताक़तो को हराने के नाम पर अखिलेश यादव को वोट दिया मगर उनका सजातीय यादव वोट बीजेपी को चला गया।

बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा कि अल्पसंख्यक कांग्रेस उत्तर प्रदेश के सचिव डॉ मोहम्मद जमाल ने कहा कि सपा और बीजेपी एक ही सिक्के के दो पहलू हैं अखिलेश यादव ये चाहते हैं कि भाजपा मजबूत रहेगी तो विधान सभा चुनाव में डर के कारण मुसलमान इन्हें वोट देता रहेगा। 2019 के लोकसभा चुनाव में भी सपा-बसपा गठबंधन वहीं जीता था जहाँ मुसलमान ज़्यादा थे। यहाँ तक कि धर्मेंद्र यादव ख़ुद यादव बहुल बदायूं से हार गए थे क्योंकि उस समय भी उनके सजातीय वोटर भाजपा के साथ थे।

उन्होंने कहा कि धर्मेंद्र यादव को मुसलमानों पर सवाल उठाने से पहले बताना चाहिए कि 2019 के चुनाव में यादव बहुल बदायूं से वो किन वोटरों द्वारा वोट न देने से हार गए थे। उन्होंने कहा कि आजमगढ़ उप चुनाव के परिणाम से मुसलमानों को समझ लेना चाहिए कि यादव अब पूरी तरह भाजपा मय हो चुके हैँ। बैठक को जिला कांग्रेस कमेटी सेवादल के अध्यक्ष अनुराग शर्मा,व वार्ड प्रभारी महानगर प्रवक्ता मोहम्मद शमी ने भी सम्बोधित करते हुए कहा कि निकाय चुनाव में कांग्रेस एक बड़ी ताक़त बनकर उभरेगी किया।

बैठक में बड़ी संख्या में .बाबू अंसारी मुमताज अंसारी फुरकान अंसारी वाहिद अंसारी रफी सलमानी मुस्तफा अंसारी रफी अंसारी रशीद अहमद फहीम अहमद शाहिद सलमानी रईस अंसारी दाऊद अब्बासी अकरम अंसारी नईम अंसारी मुन्ना अब्बासी आलम अंसारी कमाल सलमानी छोटे अंसारी बाबू खान जमील अंसारी रिंकू उर्फ नूर अहमद नईम सिद्दीकी राऊफ अहमद आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *