The Bar Association and Library: प्रदीप सिंहा बबली अध्यक्ष और अभिषेक भटनागर महासचिव बने

Uncategorized

प्रदीप सिन्हा उर्फ बबली 1173 मत पाकर चुनाव जीता और बन गए अध्यक्ष

लव इंडिया, मुरादाबाद। दि बार एसोसिएशन एंड लाइब्रेरी के वार्षिक चुनाव की मतगणना बुधवार को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुई। देर शाम तक चली मतगणना के बाद अध्यक्ष पद पर प्रदीप सिन्हा बबली और महासचिव पद पर अभिषेक भटनागर ने जीत हासिल की। इसके अलावा वरिष्ठ उपाध्यक्ष पर कमाल अख्तर और कोषाध्यक्ष पद पर त्रिलोक चंद्र दिवाकर विजयी घोषित हुए। जबकि अन्य पदों की मतगणना गुरुवार को होगी।

महासचिव पद पर अभिषेक भटनागर को 969 वोट मिले और वह विजयी घोषित हुए

दि बार एसोसिएशन एंड लाइब्रेरी के चुनाव की मतगणना को लेकर सुबह से प्रत्याशियों के अलावा अन्य अधिवक्ता भी उत्साहित थे। अध्यक्ष पद पर प्रदीप सिन्हा उर्फ बबली और आनंद मोहन गुप्ता में शुरू से आखिर तक कांटे की टक्कर रही, लेकिन आखिर में प्रदीप सिन्हा उर्फ बबली ने 1173 मत पाकर चुनाव जीत लिया। जबकि आनंद मोहन गुप्ता 809 मत पाकर दूसरे नंबर रहे।

कमाल अख्तर को सबसे ज्यादा 731 मत मिले, वरिष्ठ उपाध्यक्ष बने

महासचिव पद पर अभिषेक भटनागर को 969 वोट मिले और वह विजयी घोषित हुए। उन्होंने राजेश कुमार को 447 मतों ने हराया। वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर कमाल अख्तर को सबसे ज्यादा 731 मत मिले। जबकि 719 वोट पाकर संजीव कुमार राघव दूसरे नंबर रहे।

कोषाध्यक्ष पद पर त्रिलोक चंद्र दिवाकर ने 565 मत पाकर जीत हासिल की

कोषाध्यक्ष पद पर त्रिलोक चंद्र दिवाकर ने 565 मत पाकर जीत हासिल की। जबकि 498 मत पाकर अनिल कुमार विश्नोई दूसरे नंबर रहे। जैसे ही विजयी प्रत्याशियों की घोषणा हुई तो उनके समर्थकों ने उन्हें फूल-मालाओं से लाद दिया। अधिवक्ताओं ने जीते पदाधिकारियों का ढोल बजाकर और अतिशबाजी छोड़कर जोरदार स्वागत किया।

इस दौरान मतगणना में एल्डर कमेटी के कार्यवाहक अध्यक्ष विजय गुप्ता, सुभाष चंद्र गर्ग, सुधीर गुप्ता, जगदीश शरण व चुनाव समिति से नरेंद्र सिंह चौहान, जाफर अली, शमशेर सिंह, संजय सोनी, रमेश सिंह आर्य, प्रमोद प्रत्येकि, अरशद परवेज, अनिल कुमार चौहान, संजय यादव, विवेक शर्मा, कपिल विश्नोई, सतीश चंद्र विश्नोई, खलीक जुम्मा, मनोज गुप्ता, विशालकांत, अजयपाल सिंह, संदीप खन्ना, अनिल कुमार सिंह, अजयवीर त्यागी, जगदीश चन्द्र मिश्रा, ओमपाल सिंह व आशकार हुसैन ने योगदान दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *