बरेली शाह शराफत मियां हुजूर के सज्जादानशीं सकलैन मियां ने दुनिया को अलविदा कहा, अस्पताल में ली आखिरी सांस

India International Uttar Pradesh Uttarakhand टेक-नेट तीज-त्यौहार तेरी-मेरी कहानी युवा-राजनीति

लव इंडिया, बरेली। बरेली शाह शराफत मियां हुजूर के सज्जादानशीं हुजूर सकलैन मियां दुनिया से रुख़सत हो गये। दीपमाला अस्पताल में अंतिम सांस ली। समाचार लिखे जाने तक तदफीन के बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आ सकी है। सकलेन मियां के इंतकाल की खबर से उनके चाहने वाले गम में डूब हए हैं और अपने रहबर की एक झलक पाने के लिए दरगाह पर एकत्र होने लगे हैं।

Bareilly Shah Sharafat Mian’s successor Huzoor Saqlain Mian passed away. Breathed his last in Deepmala Hospital. Till the time of writing the news, no information has been revealed about the funeral. With the news of Saqlain Mian’s demise, his loved ones are immersed in grief and have started gathering at the Dargah to get a glimpse of their beloved.

बताया जाता है कि खानकाह शराफतिया के सज्जादानशीन हुजूर सकलेन मियां को तबियत बिगड़ने पर दीपमाला हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। यहां रात करीब आठ बजे उन्होंने आखरी सांस ली। उनके इंतकाल की खबर तेजी से शहर के अलावा आसपास के इलाकों में फैल गई है।

बरेली, शाहजहांपुर, पीलीभीत, बदायू, मुरादाबाद, रामपुर समेतादेश के प्रमुख शहरों के साथ सकलेन मियां के चाहने वाले पूरी दुनिया में हैं। दुनिया और दुनियावी चमक-धमक से दूर रहने वाले सकलेन मियां हमेशा खिदमते खल्क में जुटे रहे। गरीब बच्चियों की शादी कराने समेत तमाम तरह से मदद करते थे। उनके चाहने वाले भी खिदमते खल्क में सहयोग करते थे। परिवार के लोग बेहद गमजदा है।इसलिए अभी सकलेन मियां को सुपुर्देखाक करने पर कोई फैसला नहीं लिया गया है। वहां से रात क़रीब 9 बजे दरगाह शाह शराफ़त मियां स्थित आवास ले जाया गया है।

अभी यह तय नहीं हुआ है कि सुपुर्द-ए-ख़ाक कब किए जाएंगे। दरगाह से जुड़े लोगों से बात करने की कोशिश की तो वो अभी बातचीत की स्थिति में नहीं हैं। सक़लैन मियां हुजू़र के मुरीदीन दुनियाभर में हैं बातचीत के बाद ही तय होगा कि तदफ़ीन कब की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *