शिवसेना ने कहा महादानी अरविंद गोयल की 600 करोड़ की संपत्ति की जांच हो

India Uttar Pradesh तेरी-मेरी कहानी युवा-राजनीति

लव इंडिया मुरादाबाद 29 अगस्त को जिला प्रमुख डा. रामेश्वर दयाल तुरैहा के नेतृत्व में शिवसेना के एक प्रतिनिधि मंडल ने जिलाधिकारी को प्रेषित ज्ञापन में मुरादाबाद के महादानी अरविंद गोयल द्वारा सरकार को दान में दी जाने वाली 600 करोड रूपये की संपत्ति की जांच कराने की मांग की।

शिवसेना द्वारा संपत्ति जांच के लिए दिए गए ज्ञापन की प्रति

जिला प्रमुख डा.रामेश्वर दयाल तुरैहा ने कहा कि दिनदारपूरा निवासी अरविंद गोयल के स्व. पिता प्रमोद कुमार गुप्ता तहसीलदार पद से रिटायर हुऐ थे, उनके पास 600 करोड रूपये की संपत्ति कहां से आई ? इस संपत्ति पर आज तक कितना राजस्व दिया गया और अब बाकी कितनी चल अचल संपत्ति बची है जिला प्रशासन इस सबकी शीघ्र ही जांच कराए अन्यथा शिव सैनिक कमिश्नर कार्यालय मुरादाबाद पर धरना/प्रर्दशन करेगें।

ज्ञापन देने वालों में बाबा कुशल सिंह,ठाकुर मंजू राठौर,बबिता सैनी,रवि कश्यप,सोनू मलिक,प्रमोद सागर,विमल सागर, अजय सैनी,डा.प्रकाश वीर विश्नोई आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *