बिलकिस बानो प्रकरण में दोहरा मापदंड अपना रही है मोदी सरकार: मुहम्मद अहमद

India Uttar Pradesh अपराध-अपराधी युवा-राजनीति
मुहम्मद अहमद , प्रदेश वाईस चेयरमैन,उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग

लव इंडिया, मुरादाबाद। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश वाईस चेयरमैन मुहम्मद अहमद ने अल्पसंख्यक कांग्रेस की ओर से चलाये जा रहे न्याय अभियान में बिल्किस बानो को न्याय दिलाने के लिए छठे दिन भी जारी कार्यक्रम में फेसबुक पर लाइव आकर अपने सम्बोधन में कहा कि मोदी सरकार की कथनी और करनी में फर्क है एक तरफ तो देश की आजादी की 75वीं वर्षगांठ अमृत महोत्स्व के अवसर पर मोदी जी महिलाओ के सम्मान की बात करते हैं, दूसरी तरफ उसी दिन गुजरात 2002 के दंगो में अहमदाबाद के निकट रनधीकपुर निबासी बिलकिस बानो के उन गुनहगारों को रिहा कर दिया जाता है जिन 11 लोगों ने बिलकिस बानो के 3 वर्षीय बेटी सालेहा सहित 7 लोगों की बेरहमी से हत्या करने वाले 5 माह की गर्भवती बिलकिस बानो से सामूहिक बलात्कार करने वाले दरिंदो को सीबीआई की स्पेशल अदालत व बॉम्बे हाईकोर्ट से मिली आजीवन कारावास में रिहाई हो जाती हैँ ये केंद्र सरकार का दोहरा मापदंड है।

मुहम्मद अहमद ने कहा कि बिलकिस बानो पर अखिलेश यादव की चुप्पी ने एक बार और उनका मुस्लिम विरोधी चेहरे को उजागर कर दिया है। अखिलेश यादव के पास जहरीली शराब बेचने के आरोप में बंद रमाकांत यादव से जेल में मिलने जाने का समय है, परन्तु बिलकिस बानो जैसी पीड़ित मुस्लिम महिला से उन्हें कोई हमदर्दी नहीं है। अखिलेश यादव को सिर्फ मुस्लिम वोट चाहिए उनके ऊपर होने वाली जुल्म ज़्यादती से उन्हें कोई सरोकार नहीं है और ये हाल बसपा नेत्री मायावती का भी है, जबकि कांग्रेस नेता राहुल गाँधी प्रियंका गाँधी अल्पसंख्यक कांग्रेस चेयर मैन इमरान प्रतापगगढ़ी प्रदेश चेयर मैन शाहनवाज़ आलम जी पहले ही दिन से बिलकिस बानो मुद्दे पर संघर्ष कर रहे है न्याय आंदोलन चला रहे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *