टीएमयू के फार्मेसी कॉलेज में क्रोमैटोग्राफी पर गेस्ट लेक्चर

India Uttar Pradesh शिक्षा-जॉब

 चंडीगढ़ की टेक्नोलॉजीज एंड सीगल बायोटेक लिमिटेड के प्रबंध निदेशक मदन सिंह धीमान ने स्टुडेंट्स को किया अपडेट।  एचपीएलसी की रिसर्च एंड डवलपमेंट में अति महत्वपूर्ण भूमिका। फार्मेसी अनुसंधान के स्टुडेंट्स के लिए फायदेमंद होगा व्याख्यान। क्रोमैटोग्राफी और कॉलम केमिस्ट्री पर हुए सवाल-जवाब भी। 

लव इंडिया, मुरादाबाद। तीर्थंकर महावीर कॉलेज ऑफ फार्मेसी में क्रोमैटोग्राफी और कॉलम केमिस्ट्री पर हुए व्याख्यान में बतौर अतिथि टेक्नोलॉजीज एंड सीगल बायोटेक लिमिटेड, चंडीगढ़ के प्रबंध निदेशक और इंजीनियर मदन सिंह धीमान ने कहा, एचपीएलसी का रिसर्च एंड डवलपमेंट में अति महत्वपूर्ण रोल है। फार्मेसी के स्टूडेंट्स क्वालिटी कण्ट्रोल के पारखी हो जाते हैं। सच यह है, दुनिया के फार्मेसी सेक्टर में क्वालिटी कंट्रोलर- क्यूसी की बहुत डिमांड है। फार्मेसी के स्टुडेंट्स को उत्कृष्ट क्वालिटी कंट्रोलर अफसर बनाने के लिए क्रोमैटोग्राफी को आत्मसात करना होगा। अतिथि धीमान फार्मेसी के स्नातकोत्तर छात्रों और रिसर्च स्कॉलर्स को सम्बोधित कर रहे थे। अतिथि व्याख्यान की शुरुआत प्रो. एल्फिन प्रभाहर के स्वागत नोट के साथ हुई। उम्मीद की जाती है, यह गेस्ट लेक्चर भविष्य के अनुसंधान के लिए स्नातक, स्नातकोत्तर और डॉक्टरेट कार्यक्रमों में संकाय सदस्यों और फार्मेसी छात्रों के लिए फायदेमंद होगा।

अतिथि व्याख्यान में, सीनियर इंजीनियर मदन धीमान ने फार्मास्युटिकल उद्योगों में इसके अनुप्रयोगों के साथ क्रोमैटोग्राफी की बुनियादी अवधारणाओं और इसके महत्व पर विस्तार से प्रकाश डाला। सत्र के दौरान एचपीलसी और कंपोनेंट्स के पृथक्करण पर कॉलम केमिस्ट्री के इम्पैक्ट के कामकाज पर भी चर्चा की गई। व्याख्यान सत्र के बाद क्रोमैटोग्राफी और कॉलम केमिस्ट्री पर प्रश्नोत्तर का दौर का भी चला। प्राचार्य डॉ. अनुराग वर्मा ने अतिथियों, संकाय सदस्यों और छात्रों के प्रति आभार व्यक्त किया। फार्मेसी कॉलेज के सेमिनार हॉल में आयोजित इस गेस्ट लेक्चर में 100 से अधिक छात्र और करीब 25 संकाय सदस्यों ने भाग लिया। अतिथि व्याख्यान में डॉ. सुभाष चंद्र डिंडा, डॉ. पीयूष मित्तल, डॉ. केके शर्मा आदि मौजूद रहे। अंत में प्रो. भूपेंद्र सिंह ने सभी का धन्यवाद अदा किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *