उद्यमियों की समस्या के निराकरण के लिए प्रदेश सरकार जागरूक : डॉ. अरुण

India Uttar Pradesh

निर्भय सक्सेना, बरेली। इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन ( आई आई ए ) बरेली चेप्टर के अधिष्ठापन समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में बोलते हुए उत्तर प्रदेश के वन एवम जलवायु परिवर्तन राज्य मंत्री डॉ अरुण कुमार ने कहा कि उत्तर प्रदेश में ओद्योगिक वातावरण बनाने एवम उद्यमियों की समस्या के निराकरण के लिए प्रदेश सरकार जागरूक है। हम सबका प्रयास है की प्रदेश में उद्योगों को पूर्ण अनुकूल माहौल दिया जाए ताकि प्रदेश की भी तरक्की हो सके और लोगो को भी रोजगार मिले।

वन राज्य मंत्री डॉ अरुण कुमार ने कहा कि अगर उद्यमियों को इस सरकार में कोई समस्या आ रही हो तो वह उन्हें लिख कर दें । माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ जी से कहकर समस्या का निस्तारण कराया जायेगा। इस अवसर पर मुख्य अतिथि पूर्व केंद्रीय मंत्री संतोष कुमार गंगवार ने कहा की जब भी आपने मुझे बुलाया या केंद्र सरकार की कोई बात रखी मेने उस दिशा में उसके निस्तारण का प्रयास किया। कैंट विधायक संजीव अग्रवाल ने कहा की में तो शुरू से ही आई आई ए का सदस्य रहा। जिस पर रामा श्यामा के दिनेश गोयल ने कहा की हम सब को गर्व है की हमारी संस्था का व्यक्ति विधायक बना।

आई आई ए के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक अग्रवाल ने कहा की उत्तर प्रदेश में ओद्योगिक वातावरण दिया जाए तो उत्तर प्रदेश ही ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने पूरा योगदान दे सकता है। उन्होंने चीन से आ रहे सिंथेटिक मेंथा तेल पर अधिक डंपिंग ड्यूटी लगाने की मांग की। सुरेश सुंदरानी एवम तनुज भसीन ने आई आई ए के कार्यों पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष सचिव चंद्रभूषण शील, हरदीप सिंह, शर्मा जी आदि को सम्मानित किया गया।

बरेली चेप्टर के नव निर्वाचित चेयरमैन तनुज भसीन, सचिव मयूर धीरवानी, कोषाध्यक्ष रजत मेहरोत्रा, सह कोषाध्यक्ष कपिल चंदानी, संयुक्त सचिव राजीव आनंद, सलिल बंसल, रिशव को पद भर की शपथ दिलाई गई। आई आई ए की पत्रिका का भी विमोचन किया गया। इस कार्यक्रम में रोटरी के पूर्व मंडलाध्यक्ष रवि प्रकाश अग्रवाल, एस के सिंह, घनश्याम खंडेलवाल, राजीव अग्रवाल, विनोद ग्रोवर, दिनेश गोयल, डॉ महेंद्र वासू आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *