STF ने एक करोड़ की स्मैक के साथ कुंवरसेन को दबोचा मणिपुर, दिल्ली समेत विभिन्न राज्यों में करता था तस्करी

India Uttar Pradesh अपराध-अपराधी

लव इंडिया, हरदोई। कछौना थाना क्षेत्र में गांजा मादक पदार्थ बड़े पैमाने पर बिक्री हो रहा है। मादक पदार्थों की बड़े पैमाने पर बिक्री की सूचना पर अपराध नियंत्रण पर अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी के नेतृत्व में कछौना पुलिस व एसटीएफ टीम ने संयुक्त अभियान चलाया।

बुधवार को कछौना पुलिस व एसटीएफ टीम द्वारा ग्राम कटियामऊ मोड़ पर मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि एक सफेद रंग की मारुति डिजायर कार हरदोई की तरफ से आ रही हैं। पुलिस टीम द्वारा रोकने पर मारुति चालक कार रोककर भाग खड़ा हुआ जिसे पुलिस ने दौड़ाकर पकड़ लिया।

पकड़े गए युवक ने अपना नाम कुंवर सेन पुत्र नन्हे लाल निवासी ग्राम गंगूपुर थाना बीसलपुर जनपद पीलीभीत बताया। कार में जांच के दौरान भारी मात्रा में स्मैक मिली। मारुति कार यू०पी० 25 एजे 5170 के चालक की सीट के नीचे दो पॉलिथीन सिल्वर रंग की गन्धहीन,स्वादहीन पाउडर बरामद हुआ, जिसका वजन एक किलोग्राम हैं। पकड़े गए युवक ने बताया यह स्मैक है। वह बरेली निवासी आसिफ से खरीद कर लखनऊ निवासी सुनील को बेचने जा रहा था।

तस्कर बरेली बदायूं पीलीभीत आदि शहरों में तस्करी करते हैं, तस्कर छोटे-बड़े वाहनों में सामान के बीच छिपाकर असम व मणिपुर राज्य से पश्चिमी यूपी, पंजाब, दिल्ली व अन्य राज्यों में भी बेचते है। जिससे युवा पीढ़ी नशे की गिरफ्त में आकर आर्थिक व शारीरिक नुकसान कर रही हैं। एक बार नशे की गिरफ्त में आने पर युवा अपराध की दुनिया में चले जाते हैं। सूत्रों के मुताबिक कछौना में ढाबा व चाय की दुकानों पर धड़ल्ले से गांजा की पुड़िया बिक्री हो रही है। पकड़े गए अभियुक्त के खिलाफ अपराध संख्या 317/22 धारा 8/21/23ग/60 एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए कछौना पुलिस व एसटीएफ ने जेल भेज दिया है।

पकड़ी गई एक किलोग्राम स्मैक की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत एक करोड़ रुपये है। गिरफ्तार करने वाली टीम में क्षेत्राधिकारी बघौली विकास जायसवाल, प्रभारी निरीक्षक संदीप सिंह, दिलीप कुमार तिवारी, पुष्कर वर्मा, अंजनी यादव, संतोष एसटीएफ, रामबरन यादव, रोहित कुमार, अमन सिंह, अशोक राजपूत, कौशलेंद्र प्रताप सिंह ने तस्कर को गिरफ्तार किया है, जिसके पास से एक किलोग्राम स्मैक व स्विफ्ट डिजायर कार पुलिस ने बरामद की है।

एसपी राजेश द्विवेदी ने बताया कि एसटीएफ लखनऊ व कछौना पुलिस चेकिंग में मुस्तैद थी, इसी दौरान एक कार आती हुई दिखाई दी, जिसे पुलिस ने संदेह होने पर रोकने का प्रयास किया। जिस पर आरोपी कुंवरसेन भागने लगा, जिसे पुलिस ने दौड़ाकर पकड़ लिया। जिसने पूछताक्ष में पुलिस को बताया कि कार के स्मैक है इसीलिए वह भाग रहा था। पुलिस को तलाशी में एक किग्रा. स्मैक मिली है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय कीमत करीब एक करोड़ रुपए है।

राजपत्रित अधिकारी क्षेत्राधिकारी बघौली की पूछताक्ष में आरोपी कुंवरसेन ने बताया कि वह बरेली के आसिफ से स्मैक खरीदकर लखनऊ के सुनील को बेचने जा रहा था। तस्कर कई राज्यों में स्मैक के बिक्री का कार्य करता था। जिसमें उसके कई साथी इन्वॉल्व है, और वह मणिपुर, दिल्ली समेत विभिन्न राज्यों में स्मैक की तस्करी करता था। जिसका मुनाफा वह अपने पूरे गिरोह में बराबर-बराबर बांटता था। जिसे पुलिस ने कार सहित गिरफ्तार किया है, मुकदमा दर्ज कर आरोपी कुंवरसेन को जेल भेजा जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *