मानव तस्करी में मशहूर पंजाबी सिंगर दलेर मेहंदी की सजा बरकरार होने पर पुलिस ने किया गिरफ्तार

India अपराध-अपराधी

नई दिल्ली। पुलिस ने मानव तस्करी मामले में कार्यवाही करते हुए मशहूर पंजाबी सिंगर दलेर मेहंदी को दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस द्वारा यह गिरफ्तारी पंजाब की पटियाला कोर्ट द्वारा मानव तस्करी यानी कबूतरबाजी के मामले में उनकी कैद की सजा को बरकरार रखे जाने के बाद की गई है।

पंजाब से पॉपुलर सिंगर दलेर मेंहदी को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. गायक को 2018 में मानव तस्करी केस में दो साल कैद की सजा सुनाई गई थी. जिसे उन्होंने चुनौती दी थी. अब गुरुवार को सुनवाई के दौरान पंजाब की पटियाला कोर्ट ने दलेर मेहंदी की 2 साल की सजा को बरकरार रखा है.दरअसल, ये मामला साल 2023 का है जब दलेर मेहंदी और उनके भाई शमशेर सिंह पर मानव तस्करी का आरोप लगा था. उस वक्त दोनों के खिलाफ तकरीबन 31 केस दर्ज किए गए थे. मीडिया रिपोर्ट्स में ये कहा गया है कि दोनों गैरकानूनी तरीके से लोगों को विदेश भेजकर उनसे मोटी रकम वसूलते थे. हालांकि, दलेर मेहंदी को सजा सुनाए जाने के बाद उनके वकील ने फैसले को पटियाला कोर्ट में चुनौती भी दी थी, उसी पर सुनवाई करते हुए गुरुवार 14 जुलाई को कोर्ट ने अपने फैसले को सुरक्षित रखते हुए उनकी सजा को बरकरार रखा है.

बृहस्पतिवार को पंजाब की पटियाला कोर्ट ने मानव तस्करी यानी कबूतरबाजी के मामले में मशहूर पंजाबी सिंगर दलेर मेहंदी की दो साल कैद की सजा को बरकरार रखे जाने के बाद सक्रिय हुई पंजाब पुलिस ने पंजाबी सिंगर दलेर मेहंदी को गिरफ्तार कर लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *