देश की पहली टूरिस्ट ट्रेन भारत गौरव सफदरजंग रेलवे स्टेशन से शुरू

India तीज-त्यौहार

नई दिल्ली: देश की पहली भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन मंगलवार को दिल्ली के सफदरजंग रेलवे स्टेशन से निकली. यह भारत की पहली टूरिस्ट ट्रेन है, जो रामायण सर्किट यात्रा पर सफर करते हुए सैलानियों को नेपाल के जनकपुर तक की सैर कराएगी.

देश की पहली भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन मंगलवार को नई दिल्ली के सफदरजंग रेलवे स्टेशन से निकली. इस टूरिस्ट ट्रेन को रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (Ashwini Vaishnav) ने हरी झंडी दिखाई. इस दौरान कल्चर मिनिस्टर जी किशन रेड्डी भी मौजूद थे. यह भारत की पहली टूरिस्ट ट्रेन (Indian Railways Tourist Train) है, जो रामायण सर्किट यात्रा पर सफर करते हुए सैलानियों को नेपाल के जनकपुर तक की सैर कराएगी. रेलमंत्री ने इस मौके पर कहा, “हमारे इतिहास को हम भूल ना जाएं, हमारी इस बहुत ही समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर को हम कहीं पीछे ना छोड़ दें, यह एक ऐसा प्रयास है. जिस प्रयास की सारी संकल्पना, परिकल्पना, निर्देश पूरा का पूरा प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने किया था.”

IRCTC के भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन में सैलानियों को पूरे देश में फैले भगवान श्रीराम से जुड़े विभिन्न धार्मिक स्थलों के दर्शन होंगे. इसमें अयोध्या, नंदीग्राम, जनकपुर, सीतामढ़ी, बक्सर, वाराणसी, प्रयागराज, श्रृंगवरपुर, चित्रकुट, नासिक, हम्पी, रामोश्वरम, कांचीपुरम और भद्रांचलम आदि जगहों पर जाने का मौका मिलेगा. रेलवे (Indian Railways) ने बताया कि 17 रात और 18 दिन वाला यह ‘भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन’ (Bharat Gaurav Tourist Train) देश के 8 राज्यों में सफर करेगा. इसके लिए सैलानियों को प्रति व्यक्ति 62,370 रुपये देना होगा.

मिलेगी ये सुविधाएं

भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन (Bharat Gaurav Tourist Train) में सैलानियों को थर्ड क्लास में सफर और एसी होटल में स्टे मिलेगा. इसके अलावा सैलानियों को शाकाहारी भोजन भी मिलेगा. वहीं सैलानियों के सिक्योरिटी और ट्रैवल इंश्योरेंस का भी ध्यान रखा जाएगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *