लोहे की पाइप लदे ट्रक के पलटने से आठ मजदूरों की मौत, पांच मजदूर गंभीर

India अपराध-अपराधी

बिहार। पूर्णिया के जलालगढ़ थाना क्षेत्र के दार्जिया बाड़ी राष्ट्रीय राजमार्ग 57 के समीप लोहे की पाइप लदे ट्रक के पलटने से आठ मजदूरों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई है। वहीं पांच मजदूर गंभीर रूप से घायल हैं। जिनमें दो मजदूर की स्थिति गंभीर रहने पर बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया है। मृतकों में ईश्वर लाल, वसु लाल, काबा राम, कांति लाला, हरीश, मनी लाला, दुष्यंत, एक अज्ञात शामिल हैं। सभी राजस्थान के उदयपुर खेरवाड़ा के बताए जा रहे हैं।

पाइप के नीचे दबने से मजदूरों की मौत

घटना सोमवार की अहले सुबह करीब पांच बजे की बताई जा रही है। प्रथम दृष्टया जांच पड़ताल के दौरान पता चला है कि सभी मजदूर राजस्थान के रहने वाले थे। ट्रक अगरतला से जम्मू कश्मीर जा रहा था। चालक को झपकी आ जाने के कारण हादसा हुआ। ट्रक में बोरवेल का सामान लदा हुआ था। लोहे के पाइप के नीचे दबने से मजदूरों की मौत हो गई। बचाव एवं राहत कार्य जारी है। मौके पर JCB से ट्रक को उठाया गया है। दबे हुए मजदूरों को निकाला जा रहा है।

घटनास्थल के आसपास माहौल काफी गमगीन

मौके से घटना की सूचना मिलते ही जलालगढ़ व कसबा थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है। लोगों की काफी भीड़ जुट गई है। पाइप के नीचे दबे शवों को बाहर निकाला जा रहा है। फिलहाल आठ शव को घटनास्थल से लाकर जलालगढ़ थाने में रखा गया है। घटनास्थल पर सर्किल बी इंस्पेक्टर राजकिशोर शर्मा पहुंचकर मामले की देखरेख कर रहे हैं। सर्किल बी इंस्पेक्टर के नेतृत्व में राहत एवं बचाव कार्य चलाया जा रहा है। घटनास्थल के आसपास माहौल काफी गमगीन है।

परखच्चे उड़ गए थे कार के

वहीं मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है। इससे पहले पश्चिमी चंपारण के बगहा जिले में सड़क हादसे में एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई थी। जबकि कुछ लोग घायल हो गए थे। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था। परिवार जिस कार में सवार था वह पेड़ से टकरा गई थी। इससे कार के परखच्चे उड़ गए थे। कार सवार वाल्मीकि नगर से लौट रहे थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *