लव इंडिया, सम्भल। कस्बा गुमसानी में 20 मार्च को राष्ट्रीय पसमांदा मुस्लिम महासंघ का संवाद सम्मेलन का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि सलाउद्दीन सैफी , वरिष्ठअतिथि जनाब रिजवान खां रहे। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि सरकार में तीन तलाक़ पर काफी तेजी से गिरावट आई है और प्रदेश को अपराध मुक्त बनाया जा रहा है।

रिजवान खां ने कहा कि मुस्लिम भाईयों को प्रदेश सरकार में कहीं भी कोई नुक्सान नहीं हुआ है। प्रदेश अध्यक्ष डाक्टर जाकिर हुसैन ने कहा कि भाजपा सरकार में शिक्षा, सुरक्षा और रोजगार पर तेजी से कार्य चल रहा है।

सम्मेलन में 19 जिले के जिलाध्यक्षों का फूल माला पहनाकर स्वागत किया गया।मंचासीन प्रदेश महामंत्री आरिफ सैफी, मुहम्मद इलियास चिश्ती, फारुख सैफी, पूर्व विधायक सुरेश सैनी, रहनुमा बेगम अध्यक्ष अखिल भारतीय नारी शक्ति एकता मंच, अयाज़ अहमद जिलाअध्यक्ष मेरठ,अनस मालिक महानगर अध्यक्ष मेरठ, डाक्टर अनवार अली जिलाअध्यक्ष हापुड़, मुरसलीन जिलाध्यक्ष शामली,तालिम जिलाअध्यक्ष बागपत,हाजी हबीब प्रभारी सम्भल, आरिफ मंच पर उपस्थित थे। इनके अलावा कार्यकर्ता पदाधिकारियों सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।