जल जीवन मिशन अंतर्गत कौशल प्रशिक्षण

India

बलौदाबाजार : लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा जल जीवन मिशन के तहत जिलें के विभिन्न ग्राम पंचायतों मेंरेट्रोफिटिंग योजना ग्रामों में संचालित नल जल योजना के संचालन हेतु पंप आपरेटर, इलेक्ट्रीशियन,प्लम्बर एवं हेल्पर का पांचवा कौशल विकास प्रशिक्षण संपन्न हुआ। उक्त कार्यक्रम जिला मुख्यालय के पं.चक्रपाणि शुक्ला हाई स्कूल में संपन्न हुआ। इसके अंतर्गत ग्राम पंचायत अहिल्दा,लहौद ,मोहत्रारा, मुंडा,सोनाडीह,रसेड़ी,डमरू और धारसीव के अंतर्गत रेट्रोफिटिंग योजना ग्रामों में संचालित नल जल योजना के संचालन हेतु पंप आपरेटर, इलेक्ट्रीशियन,प्लम्बर एवं हेल्पर शमिल हुए। इसके साथ ही (एफ टी के) के द्वारा पानी की जांच कर,जल की गुडवत्ता और महत्व को समझाया गया। मानव स्वास्थ्य को प्रभावित करने वाली चीजों में हवा के बाद पानी का ही स्थान है.पानी का सीधा असर हमारी सेहत पर पड़ता है. इसलिए हमें शुद्ध-स्वच्छ हवा की ही तरह शुद्ध-स्वच्छ पानी पीने की भी सलाह दी गई। भारत सरकार की जल जीवन मिशन योजना के तहत प्रत्येक ग्राम में महिलाओं को जल की शुद्धता और गुणवत्ता जांचने के लिए प्रशिक्षण दिया जा रहा है. प्रशिक्षण के बाद महिलाएं खुद ही पानी की क्वालिटी जांच पाएंगी. इस जांच में उनकी मदद करेगा एफटीके यानी फील्ड टेस्ट किट कब  अंतर्गत यह जानकारी उन्हें प्रदान किया गया। साथ ही वहां उपस्थित प्रशिक्षणार्थियों को जल जीवन मिशन के उद्देश्य और कार्यशैली के विषय में चर्चा कर जल व्यर्थ ना बहाने और उसके प्रचार प्रसार के सम्बंध में चर्चा किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में मास्टर ट्रेनर सुरेश वाकड़े द्वारा जल जीवन मिशन के अंतर्गत संचालित नलजल योजना के अंतर्गत प्रशिक्षणार्थियों को जल जीवन मिशन की उपयोगिता,उद्देश्य एवं धरातल पर विभिन्न प्रकार की कठिनाईयों का समाधान के साथ साथ जल गुणवत्ता के संबंध में विस्तृत जानकारी इत्यादि का प्रशिक्षण प्रदान किया गया। आज पानी की क्या कहानी है के संबंध में प्रतिभागियों, मुख्य अतिथि,विशिष्ट अतिथि एवं विभाग के उपस्थित अधिकारियों के साथ विशेष विचार विमर्श किया गया। प्रशिक्षण उपरांत सभी प्रशिक्षणार्थियो को प्रशिक्षण प्रमाण पत्र वितरित कर सहायक अभियंता द्वारा आभार धन्यवाद ज्ञापित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से जल जीवन मिशन कार्यपालन अभियंता एवं सदस्य सचिव जिला जल एवं स्वच्छता तथा आर.के.ध्रुव सहायक,समस्त जिला समन्वयक राजकुमार कोसले,उत्कर्ष कावले मनोज राठौर,चतुर साहू आदि उपस्थित हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *