महिला अफसर की भ्रष्टगाथा: तैनाती से पहले ही विधायकों से नजदीकियां बढ़ाने लगी थीं IAS पूजा

India Uncategorized नारी सशक्तिकरण

प्रवर्तन निदेशालय(ईडी) के रडार पर आईं झारखंड की महिला अफसर आईएएस पूजा सिंघल की कहानी बड़ी दिलचस्प है। घर से करीब 20 करोड़ की नकदी बरामद होने के बाद उनकी जिंदगी से जुड़े कई किस्से सामने आ रहे हैं। बचपन से ही बेहद महत्वाकांक्षी पूजा सिंघल यूं ही नहीं एक के बाद एक भ्रष्टाचार करती रहीं। उनकी भ्रष्टगाथा में कई ऐसे तार हैं, जिन्हें जोड़ते जाओ तो पूरी कहानी समझ में आती है।
पूजा सिंघल के एक पारिवारिक मित्र ने नाम न लेने की शर्त पर एक न्यूज पोर्टल को बताया कि, वह बचपन से ही बेहद महात्वाकांक्षी थीं। क्लास में हमेशा टॉप करतीं और पहले ही प्रयास में सिविल सेवा परीक्षा पास करके वह 21 साल की उम्र में ही आईएएस अधिकारी बन गई थीं।
एक सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी, जिनके नेतृत्व में पूजा सिंघल ने शुरुआती दिनों में काम किया उन्होंने न्यूज पोर्टल को बताया कि वह बहुत ही स्पष्ट विचारों वाली लड़की थी। अपने पिता के निधन के बाद वह अपनी मां की दूसरी शादी करवाना चाहती थीं। उसने उनकी दूसरी शादी करवा भी दी थी। उन्होंने कहा, एक युवा के अंदर इतनी स्पष्टता को देखकर मैं हैरान था।
तैनाती से पहले ही विधायकों से बना ली थी नजदीकियां
सिंघल शुरू से ही बेहद महत्वाकांक्षी थी। वह कम उम्र में ही बहुत कुछ पा लेना चाहती थीं। इसलिए, उन्होंने अपनी तैनाती से पहले ही सभी पार्टी के विधायकों से नजदीकियां बढ़ा ली थीं, लेकिन
पूजा सिंघल की अभिषेक झा से दूसरी शादी है। इससे पहले वह सीनियर आईएएस अधिकारी राहुल पुरवार की पत्नी थीं। उनकी दो बेटियां भी हैं। हालांकि, राहुल पुरवार से उनका रिश्ता ज्यादा दिनों तक नहीं चल सका और दो से तीन साल में ही दोनों के रिश्ते में दरार आ गई और फिर तलाक हो गया। इसी दौरान उनकी दोस्ती अभिषेक झा से हुई और बाद में अभिषेक से उन्होंने शादी कर ली।
मनरेगा घोटाले में भी सामने आया था नाम
आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल के लिए यह पहली बार नहीं है कि उनका नाम भ्रष्टाचार में सामने आया है। इससे पहले भी कई घोटालों से उनका पुराना नाता रहा है। चतरा में उपायुक्त रहते हुए मनरेगा योजना में दो एनजीओ को छह करोड़ रुपये देने के अलावा खूंटी में मनरेगा योजना में 16 करोड़ रुपये के घोटाले में भी उनका नाम सामने आया था। इसकी जांच भी ईडी कर रही है। अब उनके घर से करीब 20 करोड़ रुपये की नकदी पकड़ी गई है।
ईडी आज करेगी पूछताछ
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने झारखंड की खनन सचिव पूजा सिंघल को समन भेज कर मंगलवार को बयान दर्ज कराने के लिए तलब किया है। रांची में ईडी उनसे मनरेगा फंड में कथित धोखाधड़ी से जुड़े एक मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में पूछताछ करेगी। 2000 बैच की आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल को रांची में संघीय एजेंसी के क्षेत्रीय कार्यालय में मामले के जांच अधिकारी के समक्ष पेश होने के लिए कहा गया है। यहां उनका बयान धन शोधन रोकथाम कानून (पीएमएलए) के तहत दर्ज किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *