गोरखपुर: मंत्री के मुंह मोड़ते ही फिर सड़क पर खड़ी कर दीं बसें

India Uncategorized Uttar Pradesh युवा-राजनीति

गोरखपुर: पार्क हॉस्पिटल के डॉक्टर के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज, परिजनों ने किया हंगामा
प्रभारी मंत्री पशुधन व दुग्ध विकास धर्मपाल सिंह, शिक्षा मंत्री गुलाब देवी और गन्ना विकास मंत्री संजय सिंह गंगवार ने बृहस्पतिवार की देर रात कचहरी और रेलवे बस स्टेशन का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सड़क पर रोडवेज की बसें खड़ी होने की जानकारी मिलने पर आरएम पीके तिवारी को फटकार लगाते हुए कहा की बसें सड़क पर खड़ी न कराई जाएं। हालांकि मंत्रियों के वापस जाते ही बसों को फिर से सड़क पर खड़ा कर दिया गया।
तीनों प्रभारी मंत्री एक साथ रात लगभग 9.15 बजे कचहरी बस स्टेशन पहुंचे। जहां उन्होंने यात्रियों के बैठने की व्यवस्था, शौचालय सहित अन्य यात्री सुविधाओं का जायजा लिया। प्रभारी मंत्रियों के आने की सूचना पहले से होने के कारण वहां उन्हें कुछ खास कमियां नहीं मिली। कचहरी बस स्टेशन से निकलकर तीनों प्रभारी मंत्री रेलवे बस स्टेशन पहुंचे और वहां की व्यवस्था देख नाराज हुए।
प्रभारी मंत्री धर्मपाल सिंह के साथ अन्य मंत्रियों ने जैसे ही बस स्टेशन परिसर में प्रवेश किया, उन्हें वहां जमीन पर सोते हुए लोग नजर आए। इसके बाद प्रभारी मंत्री पूछताछ काउंटर पर पहुंचे और यात्रियों की सुविधा से संबंधित जानकारी वहां मौजूद कर्मचारी से ली। प्रभारी मंत्री धर्मपाल सिंह ने आरएम पीके तिवारी से बस स्टेशन की व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के बाद तीनों प्रभारी मंत्री सर्किट हाउस के लिए रवाना हो गए।
यात्री मूना देवी से की बात
प्रभारी मंत्री धर्मपाल सिंह ने रेलवे बस स्टेशन पर निरीक्षण के दौरान यात्री मूना देवी से बात की। उन्होंने मूना देवी से पूछा की यहां क्यों रुकी हैं? इस पर मूना देवी ने कहा कि वह बस का इंतजार कर रही हैं। प्रभारी मंत्री ने पूछा कि बस नहीं मिलेगी तो क्या करोगी? इसके बाद आरएम पीके तिवारी ने यात्री मूना देवी को बोलने का मौका ही नहीं दिया और सफाई में कहा कि हम लोग 10 बजे तक बस स्टेशन पर रहते हैं ताकि यात्रियों को किसी तरह की दिक्कत न हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *