छात्राओं से छेड़छाड़ : शराब पीने और अश्लील फिल्म देखने के बाद स्कूल पहुंचा था आरोपी

India Uncategorized अपराध-अपराधी

नकदी संग्रह कंपनी के कारिंदों से लूटपाट में तीन आरोपी दबोचे, 7.11 लाख रुपये बरामद
भजनपुरा स्थित दिल्ली नगर निगम के एक स्कूल की कक्षा में घुसकर दो छात्राओं के साथ अश्लील हरकत करने वाले सिरफिरे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी शराब पीने और अश्लील फिल्मों का वीडियो देखने की लत है। जांच में पता चला है कि आरोपी इलाके में कई बार निर्वस्त्र घूम चुका है। घटना वाले दिन शराब पीने के बाद उसने अश्लील फिल्में देखी और फिर घर के पास स्थित स्कूल में घुसकर घटना को अंजाम दिया।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आरोपी की पहचान यमुना विहार निवासी वरुण जोशी (40) के रूप में हुई है। 30 अप्रैल को वह स्कूल की चौथी कक्षा में घुस गया। उस समय कक्षा में शिक्षिका नहीं थी। उसने कक्षा का दरवाजा बंद कर दो छात्राओं से अश्लील हरकत की और लघुशंका कर दिया। इस बीच कक्षा की छात्राएं कुंडी खोलकर शिक्षिका के पास पहुंचीं। शिक्षिका के कक्षा में आने तक आरोपी वहां से फरार हो चुका था।
स्कूल के प्रधानाध्यापक और शिक्षिकाओं ने पुलिस से घटना की शिकायत नहीं की। स्कूल की छुट्टी होने के बाद छात्राओं ने वारदात की सूचना अपने परिजनों को दी। पीड़ित परिवार थाने पहुंचकर हंगामा शुरू कर दिया। पुलिस ने शिकायत मिलते ही छात्राओं की काउंसलिंग की और उनकी शिकायत पर पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया। स्कूल में कोई सीसीटीवी नहीं होने की वजह से पुलिस ने छात्राओं के निशानदेही पर आरोपी का स्केच तैयार किया। पुलिस ने स्केच और सीसीटीवी की मदद से दो संदिग्धों को बृहस्पतिवार रात में हिरासत में लेकर पूछताछ की और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। अब निगम के स्कूलों के बाहर सुरक्षाकर्मियों की होगी तैनाती
स्कूल में छात्राओं से अश्लील हरकत की घटना से सबक लेते हुए पूर्वी दिल्ली नगर निगम ने अपने विद्यालयों की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने का फैसला किया है। साथ ही ड्यूटी में लापरवाही बरतने के आरोप में स्कूल की प्रधानाचार्या संध्या शर्मा, कक्षा अध्यापिका वंदना को निलंबित कर दिया है जबकि अनुबंधित अध्यापिका रूपमा मीणा को बर्खास्त कर दिया है। इसके अतिरिक्त विद्यालय निरीक्षक व एक अन्य अध्यापिका को शोकॉज नोटिस जारी किया है। इसके अलावा उपनिदेशक अंबुज कुमार को चेतावनी दी गई है।
इसके साथ ही इस स्कूल में शनिवार से ही सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की जाएगी। पूर्वी दिल्ली नगर निगम के पास कुल 354 विद्यालय हैं। इनमें से 150 विद्यालयों में सुरक्षा कर्मियों की तैनाती की जाएगी। पूर्वी निगम के स्थायी समिति अध्यक्ष बीर सिंह पंवार ने बताया कि निगम आयुक्त संजय गोयल के पास इसकी फाइल भेजी है। उन्होंने बताया कि सुरक्षा कर्मियों की तैनाती जल्द करने के लिए कहा गया है।
पूर्वी निगम के विद्यालयों में सुरक्षा कर्मियों की तैनाती का फैसला पुराना है, लेकिन फंड की कमी के कारण इसे लागू नहीं किया गया। महापौर श्याम सुंदर अग्रवाल ने कहा है कि बच्चों की सुरक्षा के प्रति किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी, चाहे कितना भी बड़ा अधिकारी क्यों न हो, सबके खिलाफ कार्रवाई होगी। उन्होंने कहा कि दोषियों के

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *