लोकसभा की सुरक्षा में बड़ी चूक, सदन की कार्यवाही के दौरान दर्शक दीर्घा से कूदे दो लोग

India International अपराध-अपराधी टेक-नेट तेरी-मेरी कहानी नारी सशक्तिकरण युवा-राजनीति

A case of major lapse in the security of Parliament has come to light. Two youths entered the House during the proceedings of the Lok Sabha. Both these persons had jumped from the audience gallery.

लोकसभा में सुरक्षा चूक पर समाजवादी पार्टी की सांसद डिंपल यादव का बयान- “लोकसभा के अंदर कुछ भी हो सकता था…”

According to the MPs present at the proceedings, both the youths had tear gas canisters in their hands. However, they were caught by the MPs and handed over to the security personnel. The proceedings of the Lok Sabha were adjourned till 2 o’clock.

संसद के अंदर आरोपी के पिटाई की वीडियो आई सामने

Congress MP Adhir Ranjan Chaudhary said, two youths jumped from the spectator gallery and something was thrown by them, due to which gas was coming out. The MPs caught him and the security personnel took him out. The House was adjourned till 2 pm. This is definitely a security breach because today we are celebrating the death anniversary of those who sacrificed their lives in 2001.

दिल्ली : संसद के बाहर प्रदर्शन कर रही महिला ने कहा- “मैं बेरोजगार हूं, हम लोगों की आवाज़ नहीं सुनी जाती है, सड़क पर लाठियों से पीटा जाता है…”

संसद की सुरक्षा में बड़ी चूक का मामला सामने आया है. दो युवक लोकसभा की कार्यवाही के दौरान सदन में घुस गए. ये दोनों शख्स दर्शक दीर्घा से कूदे थे. कार्यवाही में मौजूद सांसदों के मुताबिक, दोनों युवकों के हाथ में टियर गैस कनस्तर था. हालांकि, इन्हें सांसदों ने पकड़ लिया और सुरक्षाकर्मियों के हवाले कर दिया. लोकसभा की कार्यवाही को 2 बजे तक स्थगित कर दिया गया.

कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने कहा, दो युवक दर्शक गैलरी से कूदे और उनके द्वारा कुछ फेंका गया, जिससे गैस निकल रही थी. उन्हें सांसदों ने पकड़ लिया, सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें बाहर निकाला. सदन दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया. यह निश्चित रूप से एक सुरक्षा उल्लंघन है क्योंकि आज हम उन लोगों की पुण्य तिथि मना रहे हैं, जिन्होंने 2001 में अपने प्राणों की आहुति दी थी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *