मदर्स डे 2022: बाहर है कोरोना का खतरा, तो इस बार घर पर ही इन खास तरीकों से सेलिब्रेट करें मां का ये खास दिन

India Uncategorized लाइफस्टाइल

हर बार की तरह इस साल भी मदर्स डे आ गया है। हर साल मई महीने के दूसरे रविवार को मदर्स डे मनाया जाता है। हर मां के लिए ये खास दिन होता है, क्योंकि ये दिन दुनिया की हर मां को समर्पित है। इस दिन बच्चे अपनी मां के लिए कुछ न कुछ खास करते हैं। कोई अपनी मां को उपहार देता है, तो कोई अपनी मां के लिए कार्ड लिखता है और पार्टी तो लगभग हर कोई ही अपनी मां को देता ही है। लेकिन कोरोना काल होने की वजह से घर के बाहर जाना थोड़ा असुरक्षित सा है। वहीं, अगर आपकी मां की उम्र ज्यादा है, तो ये और खतरे से भरा हो सकता है। लेकिन ये क्या आप नाराज मत होइए, क्योंकि मदर्स डे के मौके पर अगर आप घर के बाहर जाकर अपनी मां का ये खास दिन सेलिब्रेट नहीं कर पा रहे हैं। तो हम आपको कुछ खास तरीके बता रहे हैं, जिनकी मदद से आप घर पर ही मदर्स डे सेलिब्रेट कर सकते हैं। तो चलिए आपको इन तरीकों के बारे में बताते हैं। आप अगली स्लाइड्स में इस बारे में बता सकते हैं…
इस कोरोना काल में घर से बाहर जाना सुरक्षित नहीं है, क्योंकि कोविड के केस फिर से बढ़ रहे हैं। इसलिए आप मदर्स डे पर नाराज न हो, बल्कि अपनी मां के लिए घर पर ही पार्टी आयोजित कर सकते हैं। आप उनकी पसंद का खाना खुद घर पर ही बना सकते हैं। इससे उन्हें काफी अच्छा लगेगा और उनके लिए एक शानदार पार्टी घर पर ही कर सकते हैं।
हर कोई चाहता है कि उसे उपहार मिले, लेकिन मां एक ऐसी है जो कभी अपने बच्चों से इसको लेकर नहीं बोलेगी। ऐसे में आप मदर्स डे के दिन अपनी मां को उनकी पसंद की चीज या फिर उनकी जरूरत का सामान भी गिफ्ट कर सकते हैं। आप कोई साड़ी, कॉस्मेटिक का सामान या कोई शॉल आदि उपहार स्वरूप दे सकते हैं।
आप अपनी मां की किसी पुरानी याद को ताजा कर सकते हैं। इसके लिए आप मां की उन यादों की फोटोज या वीडियो को उस दिन चलवा सकते हैं। इसके अलावा आप किसी पुरानी अच्छी याद को फिर से दोहरा सकते हैं। यकीन मानिए इससे आपकी मां इस दिन अच्छा फील करेंगी।
अगर आप घर पर रहकर ही मदर्स डे पर अपनी मां के इस दिन को खास बनाना चाहते हैं, तो आप अपनी मां के पुराने दोस्त या उनके भाई-बहनों को भी घर बुला सकते हैं। जब आपकी मां उनके साथ समय बिताएंगी, तो उन्हें काफी अच्छा लगेगा।
इस दिन घर पर रहकर ही आप अपनी मां के साथ जरूर समय बिताएं। दरअसल, हर मां चाहती है कि उनके बच्चे उनके साथ बैठें, उनसे बातें करें, अपनी बातें शेयर करें, कुछ मां की सुनें तो कुछ अपनी कहें आदि। आप इस दिन अपने मोबाइल से और अपने काम से दूरी बनाते हुए अपनी मां के साथ समय बिता सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *