दिल्ली : बीच बचाव करने पर बदमाशों ने कारोबारी की पिटाई कर नकदी और मोबाइल फोन लूटे

India Uncategorized अपराध-अपराधी

वेलकम इलाके में आपस में मारपीट कर रहे युवकों को रोकना मीट कारोबारी को भारी पड़ गया। झगड़ा कर रहे बदमाशों ने मीट कारोबारी की पिटाई कर दी और उससे नकदी और मोबाइल फोन लूटकर फरार हो गए। कारोबारी को उसके दोस्तों ने पास के अस्पताल में भर्ती कराया। पीड़ित के बयान पर पुलिस लूटपाट का मामला दर्ज कर फरार बदमाशों की तलाश कर रही है।
साजिद सपरिवार कबूतर मार्केट वेलकम में रहता है और मीट का कारोबार करता है। मंगलवार शाम वह अपने दोस्त आदिल के साथ जामा मस्जिद जा रहा था। रास्ते में कब्रिस्तान के पास दोनों ने कुछ युवकों को मारपीट करते हुए देखा। दोनों युवकों के पास पहुंचे और बीच बचाव करने लगे। इसी दौरान तीन चार युवक साजिद और आदिल को पकड़ लिया और उनकी पिटाई करने लगे। एक हमलावर साजिद के जेब से पर्स और मोबाइल फोन निकाल लिया और सभी वहां से फरार हो गए।
गंभीर चोट लगने की वजह से साजिद वहीं बेहोश होकर गिर गया। उसके दोस्त ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल साजिद को पास के अस्पताल में भर्ती कराया। होश में आने के बाद साजिद ने पुलिस को बताया कि बदमाश उससे सात हजार रुपये, आधार कार्ड और मोबाइल फोन लूटकर भागे हैं। साजिद ने पुलिस को बताया कि लूटपाट के दौरान बदमाश एक दूसरे का नाम ले रहे थे। उसने पुलिस को बदमाशों के नाम बताए हैं, जिसके आधार पर पुलिस बदमाशों की पहचान करने में जुटी है। पुलिस आस पास के इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगालकर बदमाशों की पहचान करने में जुटी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *