आने वाले चार दिनों में पड़ेगी प्रचंड गर्मी, लू का अलर्ट हुआ जारी

India Uncategorized Uttar Pradesh

Love India

देश का ज्यादातर हिस्सा इस वक्त प्रचंड गर्मी की चपेट में है। आम तौर पर मई के तीसरे हफ्ते से जैसी झुलसाने वाली गर्मी पड़ती है। इस बार अप्रैल में ही वो हाल हो गया है। आलम ये है कि ये महीना देश में अब तक का सबसे गर्म अप्रैल बनने की ओर है। देश के ज्यादातर हिस्सों में अगले चार दिनों तक भीषण लू का अनुमान है।
चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय, कानपुर के मौसम विभाग के अनुसार कानपुर मंडल सहित पूरे उत्तर और मध्य भारत में 1 से 2 मई तक भीषण लू चलेगी। देश के ज्यादातर हिस्सों में तापमान 45 डिग्री के पार है और ये अब तक का सबसे गर्म अप्रैल बन सकता है।
अधिकतम तापमान (डिग्री.से.) : 44.0 (+3.9)
न्यूनतम तापमान (डिग्री.से.) : 22.2 (-1.2)
सापेक्षिक आर्द्रता अधिकतम : 46 प्रतिशत
सापेक्षिक आर्द्रता न्यूनत : 15 प्रतिशत
हवा की औसत गति : 3.3 कि०मी०/घंटा
हवा की दिशा : उत्तर- पश्चिम
वर्षा (मि.मी.) : 0.0
मौसम विभाग ने दी ये सलाह
इसके अलावा, भारतीय मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार आने वाले दिनों में आसमान साफ रहने के साथ तापमान, गर्मी और लू बढ़ने के आसार हैं। साथ ही, बारिश की कोई संभावना नहीं है। वहीं, दिन का तापमान अधिक और हवाओं की गति तेज रहने के आसार हैं। अतः किसानों को सलाह दी जाती है कि वे गर्मी की लहर से बचने के लिए सुबह 11 बजे से शाम 04 बजे के बीच खेतों पर कोई कार्य न करें। साथ ही, खडी़ फसलों में हल्की सिंचाई 7-8 दिन के अंतराल पर सायं काल के समय करें। पशुओं को सुबह-शाम नहलायें और 3-4 बार ताजा ठंड पानी पिलायें। गेहूं की फसलों की कटाई और मडाई के कार्य के लिए मौसम अनुकूल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *