भोरंज की डॉ. रिया भारतीय सेना में कैप्टन के पद पर देंगी सेवाएं

India International

(हमीरपुर)। उपमंडल भोरंज के गांव सुंगरबाड़ की डॉक्टर रिया सिंह ठाकुर अब भारतीय सेना में कैप्टन के पद पर अपनी सेवाएं देंगी। रिया ने इंदिरा गांधी स्मारक राजकीय आयुर्विज्ञान महाविद्यालय शिमला से एमबीबीएस की उपाधि प्राप्त की है। हाल ही में उन्होंने भारतीय सेना मेडिकल कोर आर्म्ड फोर्स चिकित्सा सेवा की परीक्षा उत्तीर्ण की है। अब वह बतौर कैप्टन के रूप में अपनी सेवाएं देंगी।
डॉ. रिया के परीक्षा उत्तीर्ण करने पर क्षेत्रभर में खुशी का माहौल है। डॉ. रिया की (एमसीएसएससी) आर्मी मेडिकल कोर आर्म्ड फोर्स चिकित्सा सेवा की परीक्षा सेना अस्पताल आर एंड आर दिल्ली में हुई थी। इसमें महिला डॉक्टरों के लिए पूरे भारत में केवल 20 ही पद सृजित थे। डॉ. रिया सिंह ठाकुर ने भी यह परीक्षा उत्तीर्ण की है। डॉ. रिया के पिता एनपी सिंह लोक निर्माण विभाग धर्मशाला में मुख्य अभियंता के पद पर कार्यरत हैं। माता पूनम सिंह गृहिणी हैं और भाई राघव सिंह एनआईटी हमीरपुर में इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *